फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए – Facebook Par Like Kaise Badhaye (100% Working)

Facebook Par Like Kaise Badhaye चलिए आज आपको कुछ इस टॉपिक पर पूरी जानकारी देते है कि फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये?  हम सभी जानते है आज के वक्त में Social media हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुका है जहाँ पर छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक हर कोई किसी न किसी Social Media के Platform पर मौजूद है।

Social Media एक ऐसा platform है जहां इंसान एक दूसरे से जुड़ा रह सकता है और अपने जज़्बात से लेकर अपने टैलेंट तक सारी चीज शेयर कर सकता है फिर चाहे वो किसी के पर्सनल इमोशंस ही क्यों न हो, वैसे आज के समय सोशल मीडिया पर स्टोरीज़ लगाने का प्रचलन भी आ गया है। यह एक अच्छा फ़ीचर है, जहाँ हम 24 घंटे तक अपने विचार स्टोरी पर लगा सकते हैं।

सोशल मीडिया से हमे काफी चीजे सिखने को भी मिलती है वही एक दूसरे से जुड़े रहने में भी आसानी रहती है। उन दोस्तों से भी मुलाकात हो जाती है जिनसे बात हुए एक अरसा हो गया हो, ऐसा इसलिए है क्योंकि आजकल हर इंसान अपने काम में इतना व्यस्त है की उसे खुद के लिए भी टाइम निकलना मुश्किल लगता है। ऐसे में Chill Out करने का वक्त कहाँ है किसी के पास।

अगर Social Media के सबसे अच्छे और सबसे पुराने Platform की बात की जाये तो सबसे पहले facebook का नाम ही सामने आता है। फेसबुक पर आज के समय लगभग हर व्यक्ति की प्रोफाइल मौजूद है। Facebook पर हम आसानी से अपने दोस्त, परिवार, परिचित लोगों के संपर्क में रह सकते है। यहाँ हम अपनी निजी लाइफ से सम्बंदित फोटो, वीडियो शेयर करते रहते है, जो हम अपने दोस्तों और परिचित लोगो को दिखाना चाहते है।

फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए | Facebook Par Like Kaise Badhaye:-

Facebook Par Like Kaise Badhaye

फेसबुक पर कुछ डालने पर हम ये उम्मीद लगाते है की हमारी POST की हुई फोटो और वीडियो पर काफी लाइक आए, लेकिन अफ़सोस ऐसा हो नहीं पाता है। जब बात दोस्तों पर impression जमाने और reputation बढ़ाने पर आ जाये तब ऐसा ज़रूरी हो जाता है कि हमारी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक आएं। इसी वजह से हम कुछ न कुछ ऐसे तरीके ढूढ़ते रहते हैं जिनसे फेसबुक पर लाइक बढ़ाये जा सके।

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे सही तरीके बताएंगे जिससे आपको आपके सवाल का जवाब मिल जायेगा कि फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये? इसके अलावा अगर आप हमारी जानकारी को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपकी पोस्ट पर भी ढेर सारे like आने लगेंगे।

फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए कुछ APP प्लेस्टोरे (Play Store) पर मौजूद हैं। जिनकी मदद से आप अपनी फोटो और वीडियो पर आसानी से लाइक बड़ा सकते हैं। हाँ, आपने सही सुना इन ऐप की मदद से Facebook पर आसानी से like बड़ा सकते है। काफी लोगों की ये शिकायत भी आती है कि ये APP सही से काम नहीं करते या Install होने के बाद error दिखाते हैं, बता दे की ये APP कुछ Technical Problem के कारण सही से काम नहीं कर पाती है।

हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जो न सिर्फ सही से काम करेगा बल्कि आपके लिए ज्यादा से ज्यादा like भी लेकर आएगा। इसके साथ-साथ आप ये भी जान ले की auto liker की मदद से like तो बढ़ा सकते है पर ये काम कोई खतरे से खली नहीं है।

ऐसे ऐप इस्तेमाल करने से पहले बेहद सतर्क रहने की ज़रूरत होती है। एक छोटी सी गलती आपकी प्राइवेसी और आपका अकाउंट खतरे में दाल सकती है। वहीं ऐसा करने से facebook आपका Account Block या Ban भी कर सकता है।

इसलिए Facebook Par Like Badhane Wala App इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में अच्छे से सारी जानकारी लेना ज़रूरी है। आइये अब कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं जिनसे आप आसानी से Facebook पर लाइक बढ़ा सकते है।

Facebook Par Like Badhane Ka Tarika :-

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि “नेचुरल तरीका” सबसे अच्छा Facebook Par Like Badhane Ka Tarika है। इससे न सिर्फ आपका अकाउंट सेफ रहता है बल्कि आपकी प्राइवेसी को भी कोई खतरा नहीं रहता।

  • Facebook App का इस्तेमाल करें।
  • समय-समय पर अपना स्टेटस अपडेट करें।
  • अपने सभी मित्रों से थोड़ी बहुत बात करते रहें।
  • फेसबुक पर हमेशा एक्टिव रहें।
  • हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट करें |

बिना ऐप के फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये :-

अगर आप बिना कोई App को use किये facebook पर like बढ़ाना चाहते है तो आपको कुछ तरिके अपनाने चाहिए जो आपकी Photos और Videos पर like बढ़ायेंगे साथ ही साथ इससे आपका अकाउंट और प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं होगा।

अगर आप असल में चाहते है कि फेसबुक पर आपको ज्यादा से ज्यादा like मिले तो आपको अपना Account Public कर देना चाहिए,  जिससे कोई भी आपकी Profile देख सके और आपको Friend Request भेज सके।

आपको facebook पर ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनाने चाहिए जिनकी मदद से आपको ज्यादा like मिल सके, अक्सर ये देखा गया है की हमारी friend list में जितने लोग add होते है उनमे से मात्र 20% लोग ही हमारी Photo और Video को like करते है।

जब भी आप facebook पर कुछ अपलोड करे तो timing पर ज़रूर ध्यान दे, जिससे ज्यादा लोग आपकी फोटोज को देखें और like भी करे। जब हम online आते हैं तो facebook हमे हमेशा सबसे पहले recent पोस्ट ही दिखाती है, जब आप सबकी timing का ध्यान रखकर फोटो डालेंगे तो वह सबको दिखेगी और सभी उसे like भी करेंगे।

इस बात पर ध्यान देने की भी ज़रूरत है कि जब आप photo या video अपलोड करें, तो उसमे ज्यादा से ज्यादा दोस्तों को tag करे। ऐसे दोस्तों पर ज्यादा ध्यान दे जिनके likes ज्यादा आते हो, ऐसा करने से आपकी Photos आपके दोस्तों के साथ साथ दोस्तों के दोस्तों को भी नज़र आएंगी और वह लोग भी आपकी फोटो like कर सकेंगे।

facebook पर like बढ़ाने के लिए आपको facebook पर ज्यादा टाइम बिताना पड़ेगा , कम से कम दिन में 1 से 2 घंटे facebook को ज़रूर दे।अपने दोस्तों की फोटो पर भी like और comment करते रहे, जिससे आप उनकी नज़र में रहेंगे। वह लोग भी आपकी Photo और Video पर like करते रहे।

Auto Liker App से फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये :-

अब आप यह तो जान ही चुके हैं कि facebook पर like कैसे बढ़ाये बिना app के इस्तेमाल किये हुए, अब हम आपको बताएंगे कि Auto liker App से  facebook पर like कैसे बढ़ाये ?

सबसे पहले Auto liker app (DJ Liker App) को डाउनलोड करे, App डाउनलोड होने के बाद फ़ोन में Install करें। अगर आपको ये App play store पर न मिले तो Google search करे, फिर किसी अन्य साइट से डाउनलोड करें। App install होने के बाद app को खोले और facebook पर log in कर ले।

हम आपको एक सलाह देना चाहेंगे की आप सबसे पहले किसी fake account का use करके log in करें, क्योंकि ये App आपके अकाउंट का इस्तेमाल करती है और बहुत सारे Auto liker app में log in न करें। हमेशा इस तरह के ऐप इस्तेमाल करने से पहले सतर्क रहें।

इससे आपका अकाउंट block या फिर hack भी हो सकता है। अगर आप उसी real account को log in करते है जिसमे आपको likes बढ़ने है तो आप app use करने के बाद तुरंत अपनी ID का Password बदल ले।

अगर आपने app में fake account को log in किया है तो उस app में अपना real account search करे और उस post पर जाये जिस पर आपको like बढ़ाने है। उस पोस्ट पर जाकर reaction पर click करे, आप देखेंगे की आपकी पोस्ट पर like खुद बा खुद बढ़ते रहेंगे।

आप चाहे तो Page Refresh कर के देख सकते है कि आपके लिखे बढ़ रहे हैं या नहीं, जब आपकी पोस्ट से like बढ़ना बंद हो जाये तो Dj like app से अपना account log out कर दे और अपना password change कर ले।

नोट: अगर किसी वजह से likes नई बढ़ते है तो इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है कभी-कभी system fail होने की वजह से ऐसा हो सकता है। इस तरह के ऐप भरोसेमंद नहीं होते और अकाउंट के साथ भी अजीब हरकतें करते हैं।

आप हमारा फेसबुक पेज भी लाइक कर सकते हैं क्योंकि यहाँ पर आपको बहुत अच्छी टिप्स और ट्रिक्स मिल सकती हैं जो आपके लिए ज़रूरी साबित हो सकती हैं। हमारा फेसबुक पेज – Tips Report लाइक करें।

इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Facebook Par Like Kaise Badhaye, बिना ऐप के फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये और फेसबुक पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। हम आपसे निवेदन करते हैं कि इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें, ताकि अन्य लोग भी इस जानकारी के बारे में जान सके।

1 thought on “फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए – Facebook Par Like Kaise Badhaye (100% Working)”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.