MI vs RCB Dream 11 Fantasy Team आपके लिए जानना बहुत ज़रूरी है। अगर आप ड्रीम 11 टीम बनाकर आईपीएल से बहुत सारे पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताई गयी टीम आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। पहले भी बहुत से लोगों को हमने फायदा पहुंचाया है।
आईपीएल में होने वाले MI vs RCB के मुकाबले पर सबकी नज़रें है इसलिए आईपीएल का यह मुकाबला रोमांचक हो सकता है। इस मैच में MI vs RCB Dream 11 Fantasy Team बनाकर आप पैसे जीत सकते हैं।
हम ऐसी टीम आपको बतायेगे जो आपको MI vs RCB Dream 11 में जीतने का मौका देगी। अगर आप थोड़ा सा अपना दिमाग भी इस्तेमाल भी कर लगे तो सोने पर सुहागा हो जायेगा।
हमारे द्वारा बताया गया MI v RCB Dream11 Prediction लगभग सही सभी होगा बस शर्त इतनी है की कुछ खिलाडियों को आपको अपने हिसाब से लेना होगा, क्योंकि हम एक संभावित टीम के हिसाब से MI vs RCB Dream 11 Fantasy Team बनायेगे।
Table of Contents
MI vs RCB Dream 11 Fantasy Team
सभी की निगाहें चैंपियन मुंबई पर हैं क्योंकि मुंबई हमेशा से ही अपनी ख़राब शुरआत के लिए जानी जाती है हालांकि बाद में मुंबई अपने खतरनाक अंदाज़ से सारे मैच जीत कर सबको हैरान कर देती है। RCB के लिए इसका विपरीत है, अपने ख़राब प्रदर्शन के लिए हमेशा से ही RCB की आलोचना होती रही है।
विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम से इस बार बहुत उम्मीद है। इस बार जहाँ वे मैच खेलेंगे वहां की पिच उनको मदद कर सकती है। यह MI के लिए सही नहीं है हालांकि, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या के मजबूत मध्य क्रम के साथ, स्पिनरों का मुकाबला करने में सक्षम है। इनसब के साथ मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है।
MI vs RCB Dream 11 Team
Jasprit Bumrah vs AB de Villiers के बीच एक बार फिर ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। अपनी टीम में AB de Villiers को लेना न भूलें क्योंकि AB de Villiers ने आईपीएल में बुमराह के खिलाफ लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन, स्पिन के एक मजबूत खिलाड़ी होने के साथ एक संभावित टीम में शामिल हो सकते हैं। पारी की शुरुआत करने वाले कोहली अपने आप को एक निश्चित समय दे सकते है। जबकि रोहित शर्मा के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है रोहित की स्पिन के खिलाफ रनों की संख्या घट गयी है।
आप अपनी टीम में स्पिनर को लें क्योंकि स्पिन खेलने में बल्लेबाज़ों को परेशानी हो सकती है। बल्लेबाजों में किशन और सूर्यकुमार स्पिन के अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं और आप अपनी टीम में डिविलियर्स और कोहली को लेकर टीम को मजबूत कर सकते हैं। मैक्सवेल भी एक और अच्छे खिलाड़ी हैं, आप अपनी MI vs RCB Dream 11 Team में इन खिलाडियों को शामिल ज़रूर करें।
रजत पाटीदार, अगर वह खेलते हैं, एक अच्छे खिलाडी साबित हो सकते है। उन्होंने आरसीबी द्वारा खेले गए दो अभ्यास मैचों में 54 (35) और 104 (49) बनाए थे। आप मैच से ठीक पहले प्लेइंग 11 को देख कर इनको अपनी टीम में ज़रूर लें।
तो आइये जानते हैं MI vs RCB Dream11 Prediction जो आपको मैच जितवा सकती है। इन खिलाडियों की सूची में से अगर आप अपनी टीम बनायेगे तो आपके जीतने के चांस जैड़ा रहेंगे। आपको बस मैच से पहले सभी खिलाडियों को देख लेना है की वो खेल रहे हैं या नहीं।
विकेट कीपर
- AB de Villiers
- Quinton de Kock
- Ishan Kishan
बल्लेबाज़
- Virat Kohli
- Rohit Sharma
- Surya Kumar Yadav
- Devdutt Padikkal
- C. Lynn
आल राउंडर
- Polard
- Maxwell
- K Pandya
- H Pandya
- W Sundar
गेंदबाज़
- Boult
- J Bumrah
- Y Chahal
- N Saini
कप्तान
- Surya Kumar Yadav
- AB de Villiers
- Quinton de Kock
ध्यान रहे इस टीम के जीतने की को गारंटी नहीं है, हां, अगर आप इस खिलाडियों के साथ अपने हिसाब से भी टीम बनाये तो हो सकता है कि आप जीत जाये। हर बार हमारी टीम का फायदा बहुत लोग उठाते हैं, आप भी इसका फायदा ले सकते हैं।
यह MI vs RCB Dream 11 Fantasy Team आपको कैसी लगी कमेंट में म्हें ज़रूर बताएं, अगर आपको इसमें कोई सुधर करवाना हो तो भी आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं। आपके हिसाब से यह टीम कैसी है? MI vs RCB के बीच कौन जीतेगा इस बात का पता तो मैच के बाद पता ही चल जायेगा। लेकिन आप हमारी MI vs RCB Dream 11 Fantasy Team जीत सकते हैं।
यह भी पढ़े: