IPL Free Me Kaise Dekhe? आज आपको इस बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपको ये बात तो पता ही होगी कि भारत में आईपीएल का रोमांच सिर चढ़कर बोलता है। हर साल आईपीएल का सीजन भारत में त्योहार की तरह मनाया जाता है। इसलिए यह प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग बन चुकी है।
भारत में यह लीग बहुत लोकप्रिय है। तभी तो आईपीएल शुरू होते ही सब लोग यह जानना चाहते हैं कि IPL Free Me Kaise Dekhe? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आईपीएल फ्री में कैसे देखेंतो इस जानकारी को पूरा पढ़े। आईपीएल भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बहार भी बेहद लोकप्रिय है। दुनिया भर से लोग इसको ऑनलाइन या टीवी देखते हैं।
अगर आपके मन में भी यह सवाल है की IPL Free Me Kaise Dekhe? तो यह जानकारी आपके लिए भी फायदेमंद साबित होगी, आपको हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में बेहद अच्छी तरह से पता चल जाएगा कि आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें? जब भी आईपीएल शुरू होता है तो लोग उसको देखने के लिए बेहद उत्सुक हो जाते हैं और इस टेक्नोलॉजी की दुनिया में सभी लोग अपने मोबाइल पर ही आईपीएल फ्री में देखना चाहते हैं, कई लोगों को आईपीएल देखने में परेशानी होती है।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ipl live kaise dekhe तो यह ब्लॉग आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है इस ब्लॉग में आपको आईपीएल से जुड़ी सारी बातें पता चल जाएगी। इतना ही नहीं हम आपको एक ऐसी ट्रिक भी बताएंगे जिसकी मदद से आप पूरा आईपीएल अपने मोबाइल में बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे और उसके बाद अगर आपके मन में यह सवाल free me ipl kaise dekhe? इसका सही जवाब मिल जायेगा।
IPL Free Me Kaise Dekhe | Free Me IPL 2023 Match Live Kaise Dekhe

आईपीएल शुरू होते हैं सभी लोग आईपीएल फ्री में देखना चाहते हैं, आज के इंटरनेट भरे जमाने में सभी लोग हैं चाहते हैं कि किसी तरह से आईपीएल मोबाइल में फ्री में ही देखा जा सके ताकि बिना पैसा खर्च किये आईपीएल का आनंद फ्री में लिया जा सके। वैसे आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि आईपीएल देखने का सबसे अच्छा मजा खुद स्टेडियम में जाकर देखने में ही आता है स्टेडियम में बैठकर आप आईपीएल का आनंद ले सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको टिकट खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी।
आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी प्रकार की टिकट खरीद सकते हैं। बहुत से लोग स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देख पाते उनके मन में ही यह सवाल आता है कि आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें? ऐसे लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। बहुत से लोग आईपीएल स्टेडियम में जाकर नहीं देख सकते, इसलिए ऐसे लोग टीवी या अपने मोबाइल पर आईपीएल देखते हैं। इंटरनेट की बढ़ती हुई तेजी और विकास के कारण अब भारी मात्रा में लोग आईपीएल का आनंद अपने मोबाइल पर उठाते हैं।
इंटरनेट पर ऑनलाइन क्रिकेट दिखाने वाले कई ऐप्स और वेबसाइट मौजूद हैं जिनपर आप FREE में Match देख सकते हैं। हम आपको ऐसे ही ऐप्स और वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि यहां पर आपको पैसे खर्च करने की या किसी तरह की सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ती, हां कुछ ऐप ऐसे हैं जहां पर आपको सब्सक्रिप्शन के नाम पर अपने मोबाइल में केवल रिचार्ज ही कराना पड़ेगा।
Free Me IPL 2023 कैसे देखे:-
अब आप जान जाएंगे कि Free Me IPL 2023 कैसे देखे, कई ऐसे एप्स है जहां पर आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं ऐसे एप्स की लिस्ट नीचे दी गई है:-
- Hotstar
- Tata Play
- Jio TV
- Twitch
- Cricbuzz
- ThopTV
- Oreo TV
- Video Buddy
- PikaShow
- HD Streamz
1. Hotstar पर फ्री में आईपीएल देखें

आज के समय शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो हॉटस्टार के बारे में नहीं जानता होगा हॉटस्टार बेहद लोकप्रिय ऐप है। इसमें आप न केवल Live Match देख सकते हैं बल्कि वेब सीरीज, मूवी, टीवी शो आदि भी देख सकते हैं। ऑनलाइन मैच स्ट्रीम करने के मामले में हॉटस्टार भारत का नंबर 1 लोकप्रिय ऐप बन गया है। इसमें आप आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल मैच भी देख सकते हैं। अगर आप आईपीएल देखना चाहते हैं और आपके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है तो आप आईपीएल का सीधा लाइव प्रसारण अपने मोबाइल पर ही देख सकते हैं। वैसे हॉटस्टार पर लाइव मैच देखने के बहुत से जुगाड़ भी मौजूद हैं।
Hotstar से TATA IPL 2023 Live कैसे देखे?
- सबसे पहले Hotstar की वेबसाइट पर जाए।
- ऊपर की तरफ Sports सेलेक्ट करे।
- अब आपको जो मैच लाइव देखना हो, उसे सेलेक्ट करें।
- अब Live Cricket Match का आनंद लें।
मोबाइल पर आईपीएल लाइव कैसे देखें:-
- आपको Hotstar App डाउनलोड करना होगा।
- अब Sports चुनें।
- फिर जो मैच देखना है उस पर क्लिक करें।
- अब लाइव क्रिकेट मैच चालू हो जाएगा।
इस तरह से आईपीएल मैच फ्री में मोबाइल पर लाइव चलेगा, जब भी कोई बड़ा मैच लाइव चल रहा होता है तो हॉटस्टार खोलने पर ही आपकी स्क्रीन के सामने वह मैच दिखने लगता है। आप चाहें तो वहां पर क्लिक करके उस मैच को लाइव देख सकते हैं। आप चाहे तो ऐप के अंदर सर्च करके भी आईपीएल लाइव देख सकते हैं।
2. Tata Play पर फ्री में आईपीएल देखें

अगर आपके पास Tata Play है तो आप आईपीएल का आनंद अपने मोबाइल पर फ्री में ले सकते हैं। इसके लिए आपको Tata Play का ऐप इंस्टॉल करना होगा, ध्यान रहे आप Tata Play से अपने मोबाइल पर आईपीएल फ्री में तभी देख पाएंगे जब आपने आईपीएल का लाइव प्रसारण करने वाले चैनल का सब्सक्रिप्शन Tata Play में लिया हुआ होगा।
जैसे मान लीजिए कि किसी चैनल पर आईपीएल का लाइव प्रसारण आ रहा है। अब अगर आपने उस चैनल को अपने Tata Play पर जोड़ रखा है तभी आप Tata Play ऐप की मदद से मोबाइल पर आईपीएल फ्री में देख पाएंगे। आप इसकी मदद से लगभग 5 मोबाइल पर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं।
इस ट्रिक का इस्तेमाल Tata Play के उपभोक्ता काफी लंबे समय से कर रहे हैं। जिस व्यक्ति को अपने मोबाइल पर लाइव आईपीएल फ्री में देखना होता है। वह ग्रुप में मिलकर किसी एक Tata Play में सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं। उसके बाद मोबाइल पर ही Tata Play Mobile App को इंस्टॉल कर के अपने मोबाइल में फ्री में आईपीएल देख लेते हैं।
3. Jio TV पर फ्री में आईपीएल देखें

अगर आप Jio यूजर है तो आप Jio TV के बारे में तो जानते ही होंगे। Jio TV को फ्री में मोबाइल पर टीवी देखने के लिए बनाया गया है। इसकी मदद से आप फ्री में लाइव क्रिकेट का आनंद भी ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे Jio TV का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास जिओ की सिम का होना सबसे जरूरी है। जिओ की सिम के बिना आप जियो टीवी का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
जिओ यूजर इसकी मदद से फ्री में लाइव क्रिकेट, टीवी चैनल और मूवी आदि फ्री में देख सकते हैं। वैसे देखा जाए तो आज के समय में लगभग हर किसी के घर में एक ना एक Jio की सिम तो जरूर होगी, इसलिए अगर आप अपने मोबाइल पर फ्री में क्रिकेट देखना चाहते हैं तो जिओ टीवी आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
4. Twitch पर फ्री में आईपीएल देखें

Twitch पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, वैसे तो Twitch को सबसे ज्यादा गेम खेलने वाले लोग लाइटस्ट्रीम करने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन कभी-कभी आईपीएल का मौसम आते ही कुछ लोग आईपीएल का सीधा लाइव प्रसारण Twitch पर कर देते हैं। यह काम वैसे तो जोखिम भरा रहता है लेकिन अगर आपको कहीं से Twitch पर आईपीएल के लाइव प्रसारण वाली लिंक मिल जाती है तो आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि आईपीएल की लाइव प्रसारण का लाइसेंस केवल कुछ बड़ी कंपनियों को ही दिया जाता है, इसलिए अगर आप कहीं पर भी आईपीएल का लाइव प्रसारण करते हैं तो इसके लिए आपको जुर्माना देना पड़ सकता है इसलिए ऐसी चीजों से दूर ही रहे हैं तो आपकी भलाई है। केवल आपकी जानकारी के लिए हमने बताया है कि बहुत से लोग Twitch पर भी आईपीएल फ्री में देखते हैं। मुझे उम्मीद है कि अब IPL Free Me Kaise Dekhe? इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा।
5. Cricbuzz पर फ्री में आईपीएल देखें

अगर आप एक keypad मोबाइल यूजर हैं और आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप Cricbuzz का इस्तेमाल करके आईपीएल का लाइव स्कोर देख सकते हैं। बहुत से लोग जो आईपीएल लाइव नहीं देख सकते वह Cricbuzz का इस्तेमाल करके समय-समय पर आईपीएल का लाइव स्कोर देखते रहते हैं। ऐसे में उनका मनोरंजन भी होता रहता है और वह अपने अन्य काम भी करते रहते हैं।
आईपीएल का लाइव स्कोर जानने का यह सबसे अच्छा तरीका है। यदि आप से कोई पूछे कि आईपीएल फ्री में कैसे देखें? तो आप उसको क्रिकबज के बारे में बता सकते हैं। Cricbuzz का इस्तेमाल फ्री में कोई भी कर सकता हैं। Cricbuzz पर IPL Free Me Kaise Dekhe तो आप यहाँ पर आईपीएल लाइव स्कोर देख सकते हैं।
6. ThopTV पर फ्री में आईपीएल देखें

यह बेस्ट लाइव वीडियो-स्ट्रीमिंग ऐप है, ThopTV की मदद से आप अपना पसंदीदा टीवी शो अपने मोबाइल फोन पर फ्री में देख सकते हैं। ThopTv पर आप न केवल फिल्में, टीवी धारावाहिक और अन्य कार्यक्रम देख सकते हैं, बल्कि आप ThopTV पर फ्री में आईपीएल लाइव देख सकते हैं। ThopTV प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, इसको डाउनलोड करने के लिए आप किसी अन्य साइट का सहारा ले सकते हैं। IPL Free Me Kaise Dekhe इस सवाल का जवाब थोप टीवी है। थोप टीवी पर आप फ्री में आईपीएल लाइव देख सकते हैं।
ThopTV App की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए यूजर्स को कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ता है। ThopTV फ्री में सबके लिए उपलब्ध है। हालांकि, आईपीएल लाइव स्ट्रीम करने लाइसेंस केवल हॉटस्टार के पास है। इसलिए इंटरनेट पर कोई और आईपीएल लाइव स्ट्रीम करता है तो वह एक अपराध की श्रेड़ी में आता है। इससे बचकर रहे और आईपीएल फ्री में सब्सक्रिप्शन लेकर ही देखें।
7. Oreo TV पर फ्री में आईपीएल देखें

दोस्तों Oreo TV पर आप लाइव टीवी फ्री में देख सकते है। बहुत से लोगों का यह सवाल होता है कि free me ipl kaise dekhe ऐसे लोगों के लिए Oreo TV बेस्ट app है। Oreo TV पर आप LIVE TV भी बिना किसी रुकावट के देख सकते हो, इसमें 1100+ चैनल्स देखने को मिलते हैं और साथ ही Hotstar के SUBSCRIPTION वाली सभी सुविधाएं आपको Oreo TV में मिलती हैं।
बहुत से लोग पूछते है की Oreo TV पर आईपीएल फ्री में कैसे देखें? गूगल की पॉलिसी को फॉलो नहीं करने के कारण यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, इसको डाउनलोड करने के लिए आपको दूसरी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा, जहां आप Oreo TV का लेटेस्ट वर्जन फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
8. Video Buddy पर फ्री में आईपीएल देखें

दोस्तों अगर आप किसी वजह से थोप टीवी और ओरियो टीवी डाउनलोड नहीं कर पाए हैं, तो यह ऐप आपके लिए बेहद अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस ऐप को आप आसानी से अपने मोबाइल में इंस्टॉल और फ्री में आईपीएल देख सकते हैं। यहाँ आपको सभी SPORTS LIVE STREAMING CHANNELS FREE मिल में जायेंगे।
जो लोग पूछते हैं की ipl free me kaise dekhe उसके लिए वीडियो बडी एक अच्छा एप्प है। यह भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, इसको डाउनलोड करने के लिए आपको दूसरी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा। अगर आप “ipl live kaise dekhe” ये बात नहीं जानते तो एक बार इस एप्प को ज़रूर उपयोग करें आपको अच्छे से पता चल जायेगा की Video Buddy से फ्री में लाइव आईपीएल देख सकते हैं।
9. PikaShow पर फ्री में आईपीएल देखें

Pikashow App बहुत ही लोकप्रिय थर्ड पार्टी ऐप है, यह एक समय-समय पर चर्चा में बना रहता है। इस ऐप में पायरेटेड कंटेंट देखने को मिलता है। इतना ही नहीं आप चाहे तो इस ऐप के सहारे आईपीएल फ्री में देख सकते हैं। हालांकि, इस ऐप में समय-समय पर सरवर की परेशानी बनी रहती है, जो आपके आईपीएल देखने के एक्सपीरियंस को खराब कर देगी।
Pikashow App के जरिए आप फ्री में आईपीएल तो देख लेंगे लेकिन यह एक गैर कानूनी तरीका माना जाएगा क्योंकि आईपीएल को देखने के लिए हॉटस्टार या स्टार स्पोर्ट्स के चैनल ही वैध माने जाते हैं, इसलिए अन्य कोई भी तरीका सही नहीं है।
10. HD Streamz पर फ्री में आईपीएल देखें

अगर आप जानना चाहते हैं कि free me ipl kaise dekhe इसका सीधा सा जवाब है कि अपने मोबाइल में HD Streamz नाम का एप इंस्टॉल कर लें और उसके जरिए आईपीएल फ्री में आप देख सकते हैं हालांकि यह कोई सही तरीका नहीं है आईपीएल फ्री में देखने का अगर आप बिना रुकावट के आईपीएल फ्री में देखना चाहते हैं तो आप हॉटस्टार का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
आप इस एप्लीकेशन को गूगल पर किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन के जरिए आप न सिर्फ आईपीएल बल्कि और भी चीजें फ्री में अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। ipl live match free देखने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
Jio Sim Se IPL Free Me Kaise Dekhe:-

Jio TV App जिओ यूजर्स के लिए बिलकुल फ्री है, जिओ यूजर्स इस एप से सभी लाइव टीवी चैनल देख सकते हैं। Jio TV पर सभी चैनेल को लाइव देखा जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें स्टार के सभी चैनल को भी शामिल किया गया है। इसको इस्तेमाल करना बिलकुल फ्री है और किसी प्रकार के सब्सक्रिप्शन की भी ज़रूरत नहीं होती।
Jio TV App को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बस जिओ का सिम कार्ड होना चाहिए, उसके बाद आप जिओ टीवी में आसानी से लॉग इन कर पायेगें। जिओ टीवी से आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं।
जरूरी बात यह है कि अगर आपके पास जिओ के अलावा कोई अन्य कंपनी का सिम कार्ड है तो आपको जिओ टीवी चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए कोशिश करें कि अपने पास कम से कम एक जिओ की सिम तो रखे ही, बाकी आप अपने एरिया के हिसाब से किसी अन्य सिम से इंटरनेट चला सकते हैं।
- Rs 499 Plan: 2GB data/day: unlimited calls, 100 SMS/day, 28 days validity
- Rs 601 Plan: 3GB data/day + 6GB, unlimited calls, 100 SMS/day, 28 days validity
- Rs 659 Plan: 1.5GB data/day, 56 days validity.
- Rs 799 Plan: 2GB data/day, unlimited calls, 100 SMS/day, 56 days validity
- Rs 1066 Plan: 2GB data/day + 5GB, unlimited calls, 100 SMS/day, 84 days validity
- Rs 3,199 Plan: 2GB data/day + 10GB, unlimited calls, 100/day, 365 days validity
- Rs. 1,499 Plan: 2GB data per day, unlimited calls, 100 SMS/day, 84 days validity
- Rs. 4,199 Plan: 3GB data per day, unlimited calls, 100 SMS/day, 365 days validity
Jio TV पर आईपीएल कैसे देखें:-
- गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से Hotstar App को डाउनलोड करें।
- अपने फोन में Jio TV App को डाउनलोड करें।
- Jio TV में अपने जिओ नंबर से लॉग इन करें।
- आपको यहाँ IPL Live का आप्शन दिखेगा, नहीं तो आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर जाएँ।
- Star Sports 1 चैनल को प्ले करे, आप अपने आप ही Hotstar पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन पर Hotstar पर Free IPL Live 2022 देख पाएंगे। हमें उम्मीद है कि आपको जिओ टीवी पर फ्री में आईपीएल कैसे देखें इस बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।
AIRTEL SIM Se IPL Free Me Kaise Dekhe:-

अगर आपके पास Airtel का सिम कार्ड है तो आप IPL फ्री में देख सकते हैं क्योंकि एयरटेल अपने कुछ प्लांस के साथ फ्री में हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन देता है, जो कि बिल्कुल फ्री होता है इसके लिए हॉटस्टार आपसे अतिरिक्त चार्ज नहीं लेता है। जरूरत होती है बस एयरटेल का सही रिचार्ज कराने की जिसके बाद आप हॉटस्टार का उपयोग करके फ्री में IPL देख सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि समय-समय पर Airtel अपने प्लांट में परिवर्तन करता रहता है इसके लिए आप एयरटेल का मौजूदा प्लान जरूर देखें और सोच समझकर रिचार्ज कराएं।
- Rs 499 Plan: 2GB data/day, unlimited calls, 100 SMS/day, 28 days validity
- Rs 838 Plan: 2GB data/day, unlimited calls, 100 SMS/day, 56 days validity
- Rs 599 Plan: 3GB data/day, unlimited calls, 100 SMS/day, 28 days validity
- Rs 2999 Plan: 2GB data/day, unlimited calls, 100/day, 365 days validity
Vi Sim Se IPL Kaise Dekhe:-

अगर आप Vi के उपभोक्ता हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि आपका टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर आपको रिचार्ज के साथ ही मुफ्त में हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन देता है। बच्चे लोग यह कहते हैं कि ipl free me kaise dekhe idea sikhao उन लोगों को हम बता दें कि आप Vi सिम का उपयोग करते समय ऊपर दिए गए किसी भी रिचार्ज प्लान को अगर एक्टिव कर आते हैं तो आप फ्री में आईपीएल देख पाएंगे क्योंकि आपको फ्री में हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा।
- Rs 601 Plan: 3GB data/day, unlimited calls, 100 SMS/day, 28 days validity
- Rs 901 Plan: 3GB data/day, unlimited calls, 100 SMS/day, 70 days validity
- Rs 3,099 Plan: 1.5GB data/day, unlimited calls, 100 SMS/day, 365 days validity
Google Par IPL Live Score Kaise Dekhe:-
अगर आप IPL देखना पसंद करते हैं और आपके पास आईपीएल देखने का समय नहीं है, तो आप गूगल का इस्तेमाल करके आईपीएल के ताजा अपडेट और लाइव स्कोर देख सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने मोबाइल में गूगल ऐप में जाकर IPL Live Score सर्च करना है, जिसके बाद जो भी लाइव मैच चल रहा होगा उसका Score आपके सामने दिख जाएगा। इसके अलावा होने वाले अगले मैच की लिस्ट भी आपको दिख जाएगी, यह IPL Live Score देखने का बहुत ही बढ़िया तरीका है।
Facebook Se Free IPL Live Match Kaise Dekhe:-
दोस्तों अगर आप भी फ्री में आईपीएल देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप फेसबुक का सहारा भी ले सकते हैं क्योंकि फेसबुक पर बहुत से ऐसे पेज है जो कभी कभी आईपीएल लाइव स्ट्रीम करते हैं जिसकी मदद से कोई लाइव मैच फ्री में दे सकता है फ्री में आईपीएल देखने का यह सबसे अच्छा तरीका हो सकता है लेकिन तभी जब आपके पास लाइव स्ट्रीम की लिंक मौजूद हो।
IPL लाइव किस चैनल पर आएगा:-
यदि आप अपनी टीवी पर बिना किसी परेशानी के IPL Live मैच देखना चाहते हैं, तो ये कुछ चैनल हैं जो अलग-अलग देशों में आईपीएल का प्रसारण कर रहे हैं:-
Country | Channel Name |
India | Star Sports |
Afghanistan | Lemar TV |
Australia | Fox Sports |
Bangladesh | Channel 9 |
Canada | ATN Cricket Plus HD |
Hong Kong | Now TV |
Indonesia | beIN Sports |
Pakistan | Geo Super |
South Africa | Supersport |
Sri Lanka | Star Cricket |
United Kingdom(UK) | Sky Sports |
आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें [FAQs]
हमने इस पोस्ट में आपको बता दिया है की IPL Free Me Kaise Dekhe आप इस जानकारी को पूरा पढ़ सकते हैं:-
Question: : फेसबुक पर आईपीएल फ्री में कैसे देखें?
Answer : फेसबुक पर IPL लाइव देखना कोई सटीक काम नहीं है, हां यहां पर बहुत से अकाउंट आईपीएल लाइव दिखाते हैं लेकिन ऐसा करने पर कुछ ही समय में फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक कर देता है।
Question: : आईपीएल देखने के लिए फ्री वाला ऐप कौन सा है?
Answer : बहुत से ऐसे ऐप हैं, जिन पर आप आईपीएल फ्री में देख सकते हैं, ये एप्प हैं – Hotstar, Oreo Tv, Video Buddy, ThopTV, Twitch और Tata Play आदि।
Question: : IPL Live Kaise Dekhe 2022?
Answer : आप टीवी चैनल या हॉटस्टार जैसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप्स का इस्तेमाल करके आईपीएल लाइव देख सकते हैं।
Question: : आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें?
Answer : अगर आपने हमारी यह पोस्ट पूरी अंत तक पढ़ी है तो आपको अच्छे से पता चल गया होगा की आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें।
Question: : FREE में IPL कैसे देखे?
Answer : FREE में IPL देखने के लिए आप कुछ ऐसे एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो फ्री में आईपीएल देखने की सुविधा प्रदान करते हैं।
IPL 2023 Free Me Kaise Dekhe इससे जुडी पूरी जानकारी आपको ऊपर दे दी गयी है। इसके बाद भी फ्री में आईपीएल कैसे देखें? इस बारे में आप कुछ और जानना चाहते हैं तो कमेंट करिये आपकी समस्या का समाधान ज़रूर किया जायेगा।
यदि आपको हमारा ये पोस्ट ipl live kaise dekhe पंसद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी ये जानकारी प्राप्त हो सके और वो भी आसानी से free live TATA IPL 2023 देख सकें। अगर आपका कोई और सवाल हो, तो हमें कमैंट्स में जरूर बताये, आपको उसका जवाब कमेंट में ही मिल जाएगा। हम उम्मीद करते है, कि आपको आर्टिकल पसन्द आया होगा। हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि अन्य लोग भी IPL Free Me Kaise Dekhe इस बारे में पूरी जानकारी ले सकें।
ये भी पढ़े –