Battlegrounds Mobile India (BGMI) Free Royale Pass and Rewards Revealed

Battlegrounds Mobile India (BGMI) Free Royale Pass and Rewards मिलना शुरू हो गए हैं क्योंकि Battlegrounds Mobile India (BGMI) भारत में रिलीज़ हो गया है। Battlegrounds Mobile India (BGMI) का इंतजार काफी लंबे समय से हो रहा था, कई लोगों ने तो इसके आने की उम्मीद ही छोड़ दी थी लेकिन Battlegrounds Mobile India ने हार नहीं मानी और भारत में अपनी एंट्री दर्ज करा ही ली,  इस गेम के pre-registrations जब शुरू हुए थे, तब BGMI वालों की तरफ से कहा गया था कि जो सबसे पहले pre-registration करा लेंगे, उनको फ्री में कुछ रिवॉर्डज दिए जाएंगे।

ऐसा हो सकता है कि इंडिया में वापसी करने की खुशी में Battlegrounds Mobile India (BGMI) की तरफ से Free Royale Pass और कुछ बेहद अच्छे Rewards दे दिए जाएं। इसकी शुरआत बेहद धमाकेदार रही है और जैसे ही BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA Early Access Google Play Store पर लाइव हुआ वैसे ही बहुत सारे फैंस इसको खेलने के लिए टूट पड़े। इसी वजह से इसके सारे स्लॉट्स फुल हो गए और जितने लोगों ने इसका Early Access ले लिया वो लोग अब इसको खेल रहे हैं।

Krafton ने कुछ छोटे-मोटे बदलाव करके PUBG को भी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के नाम से भारत में लॉन्च किया है हालांकि Krafton इस गेम की Privacy Policy को लेकर बेहद गंभीर है, इसलिए Privacy Policy में BGMI की तरफ से कोई भी चूक होना मुश्किल है। Battlegrounds Mobile India की तरफ से प्राइवेसी पॉलिसी को और कड़ा बनाने के लिए मेहनत हो रही है।

वैसे Battlegrounds Mobile India और पबजी मोबाइल में कुछ अंतर हैं, लेकिन दोनों चीज को एक जैसी है वो है इसका Royale Pass, BGMI अपने खिलाड़ियों के लिए Season 19 Royale Pass ही लाएगा। सबसे अच्छी बात तो ये है कि Royale Pass Season 19 से BGMI की शुरआत होगी और ये पबजी मोबाइल के global version से मिलता जुलता होगा। ऐसा करने से Indian Gamers की सीधी टक्कर दूसरे सभी गेमर्स के साथ हो सकेगी।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) Royale Pass & Free Rewards

Battlegrounds Mobile India
BGMI – www.battlegroundsmobileindia.com

BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA की तरफ से pre-registration करने वालों को exclusive रिवार्ड्स देने का वादा किया गया था। जिन लोगों ने भी pre-registration किया है उन लोगों को एक्सक्लूसिव रिवॉर्डज तो मिलेंगे ही, साथ में फ्री रॉयल पास मिलने की संभावना भी है लेकिन केवल चुनिंदा लोगों को ही मिलेगा। जिन लोगों को नहीं पता है कि Royale Pass Kya Hai? उन लोगों को बता दें कि Royale Pass बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का एक प्रीमियम फीचर है।

जो लोग Royale Pass खरीद लेते हैं, उनको इस गेम की प्रीमियम चीजें इस्तेमाल करने का मौका मिलता है। वहीं, इसकी मदद से RP 100 हो जाती है। RP 100 करने के लिए कुछ छोटे-मोटे मिशन कंप्लीट करने पड़ते हैं, जो लोग रॉयल पास खरीद लेते हैं उनके पास तरह-तरह के weapon skins, clothes, emotes और अलग-अलग चीजें आ जाती हैं। वैसे एक बात यह भी है कि अगर आप Royale Pass खरीद लेंगे तो आपकी परफॉर्मेंस में कोई खास सुधार नहीं होगा, केवल आपको नई नई चीजें इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा, गेम की परफॉर्मेंस आपकी SKILLS पर ही डिपेंड करेगी।

अगर आप रॉयल पास नहीं खरीदते हैं तो आप की RP 100 के बजाय 60 तक ही बढ़ेगी और आपको 60RP तक मिलने वाले सभी गिफ्ट मिल जाएंगे, इसमें तरह-तरह के weapon skins, clothes और emotes शामिल रहेंगे। BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के खिलाड़ी 600 UC और 1800 UC के बदले Elite Pass और Elite Pass Plus में अपग्रेड कर सकते हैं। BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA अलग-अलग प्लान के साथ UC खरीदने का मौका देता है। ये 89 रुपये में 60UC से शुरू होता है। इसके बाद 449 रुपये में 300+UC, 899 रुपये में 600+UC, 2,199 रुपये में 1,500+UC, 4,499 रुपये में 3,000+UC और 8,900 रुपये में 6,000+UC मिलती हैं। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कि ज्यादातर कमाई UC बेचकर ही होती है।

List of Royale Pass Free Rewards?

Royale Pass Season 19 बेहद आकर्षक REWARDS के साथ लांच किया गया है, इसमें बेहद आकर्षक चीजें मौजूद हैं जो गेमर को अट्रैक्टिव बनाने के लिए काफी है। अगर आप Royal Elite Pass खरीद लेते है तो आपको पूरे 100 REWARDS मिलेंगे जिनके लिए आपको कुछ छोटे मोठे मिशन और टास्क पूरे करने होंगे। वहीं, अगर आप रॉयल पास नहीं खरीदते हैं तब भी आपके पास मौका रहेगा Free में बेहद इंटरेस्टिंग REWARDS जीतने का, लेकिन इसके लिए आपको केवल 60 REWARDS ही मिल पाएंगे। देखने में यह नंबर कम जरूर लगता है लेकिन 60 REWARDS मिलना भी बहुत बड़ी बात होती है और बहुत से गेमर्स 60 REWARDS भी कलेक्ट नहीं कर पाते हैं। आइये जानते हैं कौन से हैं वो रिवार्ड्स:

  • RP 1: 3x Supply Crate Coupon Scrap
  • RP 3: 5 RP Voucher (S19)
  • RP 5: Rating Protection Card: 1-Time
  • RP 6: 2x Classic Crate Coupon Scrap
  • RP 7: 1000 BP
  • RP 9: Heart Emote
  • RP 10: Mission Card (S19)
  • RP 11: Supply Crate Coupon Scrap
  • RP 13: 5 RP Voucher (S19)
  • RP 15: Flex Muscles Emote
  • RP 16: 2x Classic Crate Coupon Scrap
  • RP 17: 1000 BP
  • RP 19: Like It Emote
  • RP 20: 30 Silver
  • RP 21: 3x Supply Crate Coupon Scrap
  • RP 23: 5 RP Voucher (S19)
  • RP 25: Rating Protection Card (1-Time)
  • RP 26: 3x Classic Crate Coupon Scrap
  • RP 27: 1000 BP
  • RP 29: 15 Silver
  • RP 30: Scarab Totem Parachute
  • RP 31: 3x Supply Crate Coupon Scrap
  • RP 33: 2x EXP Card (1-Hour)
  • RP 35: 30 Silver
  • RP 36: Classic Crate Coupon Scrap
  • RP 37: 1000 BP
  • RP 39: 15 Silver
  • RP 40: 3x Classic Crate Coupon Scrap
  • RP 41: 5x Supply Crate Coupon Scrap
  • RP 43: 2x BP Card (1-Hour)
  • RP 45: AlienSkin for UMP45
  • RP 46: 4x Classic Crate Coupon Scrap
  • RP 47: 1000 BP
  • RP 49: 15 Silver
  • RP 50: Rating Protection Card (1-Time)
  • RP 51: 5x Supply Crate Coupon Scrap
  • RP 53: 2x EXP Card (1-Hour)
  • RP 55: 5x Classic Crate Coupon Scrap
  • RP 57: 1000 BP
  • RP 59: 15 Silver
  • RP 60: 10 Classic Crate Coupon Scrap

खिलाड़ियों को REWARDS कलेक्ट करने के लिए BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA में लॉगइन करना पड़ेगा, वहां पर जाकर आप जैसे जैसे मिशन कंप्लीट करते जाएंगे आपको आपके REWARDS मिलते जाएंगे। हालांकि खिलाड़ियों को सभी मिशन कंप्लीट करने के लिए बहुत कम समय मिलेगा क्योंकि BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA Season 19 बीच से ही शुरू हो जाएगा।

ऐसे में मिशन कंप्लीट करने के लिए आधा समय ही मिलेगा और इतने में ही आपको सभी मिशन कंप्लीट करने पड़ेंगे। हालांकि अगर आप एक GAMER  है तो आपके लिए यह काम कोई बड़ा नहीं है, आप चुटकियों में ही अपने सभी Rewards जल्द ही कलेक्ट कर सकते हैं।

Battlegrounds Mobile India Rewards

हमें उम्मीद है कि अब आपको बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में मिलने वाली सभी Rewards के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, आपको यह गेम कैसा लगा हमें जरूर बताएं और इस गेम के रिवॉर्डज के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट जरूर करें।

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हम आपसे निवेदन करते हैं कि इसको शेयर जरूर करें और अधिक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.