Typing Karke Paise Kaise Kamaye – Typing Job 2022 (Hindi)

Typing Karke Paise Kaise Kamaye: आज के समय बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई के कारण हर कोई पैसा कमाने के नए नए तरीके अपनाने लगा है। ख़ास तौर पर लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं। ऑनलाइन पैसा कमाने का एक तरीका Earn Money From Typing करना भी है।

ऑनलाइन Typing Job करके भी आप काफी अच्छा पैसा कमा हैं। अभी भी काफी लोग Typing Karke Paise Kaise Kamaye ये बात नहीं जानते हैं। इसलिए हम जानेगे की ऑनलाइन Typing Job करके पैसे कैसे कमाए जाए (Earn Money By Typing).

ऑनलाइन आर्टिकल लिखना पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। आप यह तो जानते होंगे की आपका कोई दोस्त आर्टिकल लिखकर पैसा कमाता है। तो आइये जानते है कैसे: Ghar Baithe Typing Job Se Paise Kaise Kamate Hai?

Typing Karke Paise Kaise Kamaye:

online Typing Job

अगर आप अच्छा लिख सकते हैं तो आप आसानी से दिन के 5000 रूपए बना सकते हैं। अभी भी बहुत से लोग 300 शब्दों का आर्टिकल टाइपिंग से काफी अच्छे पैसे कमाते हैं। बहुत से बड़े-बड़े ब्लॉगर्स एक आर्टिकल लिखने के 500$ से 1000$ तक कमा लेते हैं। धीरे-धीरे ऑनलाइन टाइपिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है, और वर्तमान समय में बहुत से लोग इसमें रूचि दिखा रहे हैं। Typing Karke Paise Kamana कोई बड़ा काम नहीं है, बस सही मेहनत करनी है।

आर्टिकल लिखने की जॉब (Find Article Writing Jobs):

हम बात कर रहे थे की Online Typing Karke Paise Kaise Kamaye, अब बात करते हैं की आर्टिकल लिखने की जॉब कहा से ढूढे। इसके लिए काफी सारे Options हैं, आप आर्टिकल लिखने की जॉब फेसबुक पर भी प्राप्त कर सकते हैं, दरअसल फेसबुक पर ऐसे बहुत सारे Groups हैं जहां बड़े बड़े Bloggers आर्टिकल लिखने की जॉब देते हैं, आप उनसे संपर्क करके उनके लिए काम कर सकते हैं। अगर आप वाकई में लिखने में बेहद अच्छे हैं तो आप Quora पर भी काम करना शुरू कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि Quora se paise kaise kamaye?

Quora Se Paise Kaise Kamaye?

quora earning proof

Quora Se Paise Kaise Kamaye? इस सवाल का जवाब बेहद आसान है आपको केवल Question पूछना आना चाहिए और उन Question के Answer देना भी आना चाहिए, Quora Se Paise Kamane के लिए आपको सबसे पहले Quora को अपनी काबिलियत दिखानी होगी, जिसके बाद Quora की टीम आपको Quora Partner Program में जोड़ लेगी, कोरा पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ने के बाद आप जो भी सवाल पूछेंगे उस पर आपको पैसे मिलेंगे।

Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye:

 

Dailyhunt एक News Publishing Platform है जो Bloggers को Online Typing Job Karke Paise Kamane का मौका देता है। आप अपने Content को Dailyhunt पर publish कर सकते है। आपको Dailyhunt से पैसे कमाने के लिए High-Quality content लिखकर Publish करना होगा।

अगर आप इस प्लेटफार्म के अनुसार काम करेंगे तो आप Dailyhunt से पैसे कमा सकते हैं। आप Dailyhunt से Unlimited पैसा कमा सकते हैं। यह आपकी मेहनत के ऊपर Depend है, जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतना ही ज्यादा Dailyhunt से पैसे कमा सकते हैं। नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप Dailyhunt Payment Proof देख सकते हैं।

Rozbuzz WeMedia से पैसे कैसे कमाए?

RozBuzz एक ऐसा Platform हैं जहाँ पर आप articles publish करके पैसे कमा सकते हैं। RozBuzz WeMedia एक बहुत ही बढ़िया Platform है। Dailyhunt की तरह यहाँ भी आप unlimited earning कर सकते हैं। RozBuzz पर आप Hindi, English, Tamil और Marathi के साथ-साथ कई Indian language में अपना content लिख सकते है।

Rozbuzz से आप महीने के 25 से 30 हज़ार रूपए से भी ज्यादा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Rozbuzz पर बहुत अच्छा काम करना होगा। दोस्तों, Rozbuzz We media एक बहुत ही अच्छा part time income source है इसके लिए आपको अच्छा कंटेंट इंटरनेट पर पब्लिश करना होगा। ये भी एक बहुत अच्छा Platform है जहाँ आप Typing Karke Paise kama sakte हैं।

Online Earn Money By Typing In India:

अगर आप लिखने में एक्सपर्ट हैं और वाकई कुछ लिखना चाहते हैं तो Freelencing कर किसी के लिए काम कर सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सी Freelancer Websites हैं जैसे :-

  • Fiverr
  • Freelancer
  • Upwork
  • Indeed

Fiverr

Fiverr दुनिया के सबसे बड़े Freelance मार्केटप्लेस में से एक है। Fiverr एक ऐसी जगह है जहाँ आप एक वर्चुअल स्टोर बना सकते हैं। ऐसे पेज बना सकते हैं जो यह समझाए कि आप क्या कर सकते हैं और ग्राहकों की मदद कैसे कर सकते हैं।
आप अपने ग्राहकों को अलग-अलग सर्विस पैकेज भी दे सकते हैं। अगर आप एक अच्छे लेखक हैं तो आप इस साइट पर बहुत पैसे कमा सकते हैं। आपको बस एक खाता बनाना होगा। खाता बनाने के बाद आप अपनी सेवा और कीमत पोस्ट कर सकते हैं।

Freelancer

Freelancer ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कमाने का एक और अच्छा विकल्प है। यहाँ अकाउंट बनाने के बाद आप किसी भी Typing job पर Bid लगा सकते हैं यहाँ रेटिंग के हिसाब से काम और पैसा मिलता है

यहाँ पर काम मिलना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन अगर आप मेहनत से काम करते हैं तो धीरे धीरे आपकी रेटिंग अच्छी हो जायेगी और आप टाइपिंग करके काफी अच्छा पैसा बना पाएंगे।

Upwork

UpWorkभी बाकी प्लैटफॉर्म्स की तरह ही है। अगर आप लिखने में Expert हैं तो ये प्लेटफॉर्म आपके लिए बेस्ट है। यहाँ पर काम करना सरल और मुफ्त हैUpwork एक ऐसा स्थान है जहां Freelancer अपने Clints के साथ मिलकर काम करते हैं UpWork दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केटप्लेस है। यहाँ भी Typing Karke Paise Kamaye जा सकते हैं

Indeed

Indeed दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन जॉब पोर्टल में से एक है। यहाँ पर टाइपिंग जॉब्स खोज सकते हैंयह 60 से अधिक देशों में उपलब्ध है और अभी अमेरिका में सबसे बड़ी ऑनलाइन जॉब साइट है।

यदि आपको Typing Karke Paise Kaise Kamaye अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो, तो अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook और Twitter इत्यादि पर share कीजिये।
अधिक पढ़ें: Small Business Ideas In Hindi

32 thoughts on “Typing Karke Paise Kaise Kamaye – Typing Job 2022 (Hindi)”

  1. क्या हम Quora साइट पर टाइपिंग करके भी पैसे कमा सकते है?

    Reply
  2. Superb… Bahut badhiya tarike se aapne post likha hai. Lekin aapne jo quora ke bare me bataya hai to mai bhi kai mahino se quora me answer de raha hoon. Lekin muze abhi tak koi bhi join karne ka message nahi aaya hai. Aap koi tips bata sakte hai jisse muze bhi join karne ka message mil sake.

    Reply
    • कोरा से पैसे कमाने के बारे में मैंने इस ब्लॉग से पढ़ा था. और इस पोस्ट को पुरी पढने के बाद मैं भी कोरा से पैसे कमा रहा हूँ. अगर आप इस पोस्ट को पढना चाहते है तो मैं निचे लिंक दे रहा हूँ. इस लिंक को सेलेक्ट करके अपने ब्राउज़र में पेस्ट कर लेना.

      Reply
  3. sir aape bahut achchi jankaari Share ki hai, es jankari ko padh kar mene es se paise kamaye hai, thanks sir aap es tarh ki our jankaari hamare liye late rahe.

    Reply
  4. भाई जी आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है, मैंने आपकी वेबसाइट पर पढ़कर ही अपना ब्लॉग बनाया है, और मैंने भी अपने कुछ अनुभवों से बताया है, की मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए आप एक बार इसको जरूर पढ़ें और मुझे बताएं।

    Reply
  5. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी शेयर की है। हमें typing का प्रोजेक्ट कहाँ से किस प्रकार से उठा सकते है।

    Reply
      • जी बिलकुल, आप अपने फ़ोन से टाइपिंग कर सकते हैं। अब तो टेक्नोलॉजी के सहारे से आप बोल कर भी टाइपिंग कर सकते हैं, इससे आपका समय भी बचेगा और काम भी जल्दी होगा।

        Reply
  6. Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
    AN INTERNSHIP GUIDE ABOUT DRDO

    Reply
  7. मजा आ गया यार बहुत बढ़िया सर दिल जित लिया आपने मेरा और ऐसा जानकरी दो, थैंक यू सर….

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.