Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money from Dailyhunt

डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए? आज हम आपको बताएंगे कि आप Dailyhunt से पैसे कैसे कमा सकते हैं? Dailyhunt के बारे में शायद आपको पता ही होगा, यह एक न्यूज़ पब्लिशिंग ऐप है, यहां पर लोग न्यूज़ पड़ते हैं।

इस ऐप पर काफी न्यूज़ एजेंसी न्यूज़ पब्लिश करती हैं लेकिन अब डेलीहंट ने अपनी पॉलिसीज में परिवर्तन किया और उन्होंने साधारण लोगों के लिए एक प्लेटफार्म बनाया जिसका उन्होंने नाम रखा DH Creator Dailyhunt जहां पर आप और हम जैसे साधारण लोग न्यूज़ पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं।

जो लोग DH Creator पर न्यूज़ Publish कर रहे हैं उनसे मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि डेलीहंट पर अगर आप पार्ट टाइम भी काम करेंगे तो भी आप महीने का 4 से 5 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं। DH Creator एक नया प्लेटफार्म है इसलिए यहां पर समय-समय पर सुधार होते रहते हैं जिसकी वजह से क्रिएटर को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Dailyhunt Payment देता है। हां, कुछ लोगों का पेमेंट थोड़ी देर से आता है क्योंकि डेलीहंट की टीम आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई नहीं कर पाती और उन्हें ऐसा करने में थोड़ा समय लगता है लेकिन अगर आप उनको मेल करें तो शायद वह लोग आपके Documents को Verify करके आपका पेमेंट आप तक जल्द से जल्द पहुंचा दें, आइए अब जानते हैं Dailyhunt se paise kaise kamaye?

Dailyhunt क्या है?

dailyhunt creator sign up

DailyHunt एक न्यूज़ ऐप है जहां पर आप हर तरह की खबरें पढ़ सकते हैं, डेलीहंट पर ज्यादातर प्राइवेट न्यूज़ एजेंसी अपनी न्यूज़ पब्लिश करती हैं। अब डेलीहंट ने आम लोगों के लिए एक प्लेटफार्म बनाया है जिसका उन्होंने नाम दिया है DH Creator जहां पर आप अपना अकाउंट बनाकर न्यूज़ पब्लिश कर सकते हैं यहां पर अब आपको न्यूज़ पब्लिश करने के साथ-साथ Video और Photo को Publish करने का Option भी दिया जाने लगा है।

How to Join DH Creator?

DH Creator को Join करना आसान है, आपको DH Creator के Login Page पर जाना है यहां पर जाने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। आप अपने Mobile Number, Google Account या Facebook का इस्तेमाल करके डी एच क्रिएटर पर अकाउंट बना सकते हैं, यहां पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है।

How to Earn Money from Dailyhunt?

DailyHunt से पैसे कमाने के लिए आपको महीने में अच्छे खासे Article, Video या Photo पोस्ट करने होंगे। dailyhunt पर अकाउंट बनाने के बाद ये सब करना बहुत आसान है।

  • आपको डेलीहंट पर पोस्ट करने के लिए सबसे पहले अपने DH Creator के Dashboard में जाना होगा, अब आपको यहाँ create post पर क्लिक करना होगा।

DH Creator (DailyHunt)

  • Create Post पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी विंडो खुल कर आएगी जहाँ आप जो कंटेंट अपलोड करना चाहे वो सेलेक्ट कर सकते हैं। ध्यान रहे कंटेंट आपके द्वारा लिखा होना चाहिए और बिलकुल अलग होना चाइये।

DH Creator (DailyHunt)

  • अब आप अपनी मर्जी के हिसाब से कुछ भी select कर सकते हैं। इसके बाद आपके सामने फिर से एक new window खुल जाएगी।

Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money from Dailyhunt

  • अब अगर आप कोई लेख (article) लिखते हैं तो अच्छा सा Title लिखे, अब आपको unique सा, कम से कम 500 शब्दों का आर्टिकल लिखना है। ध्यान रहे आपको कॉपी – पेस्ट का काम नहीं करना है, इससे आपको views मिलने में दिक्कत हो सकती है। फिर images भी जोड़े।

Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money from Dailyhunt

  • Next करके आपको अपने आर्टिकल का thumbnail add करना होगा, यह बहुत ज़रूरी काम है। Genre और  Subgenre add करने के बाद भाषा को सेलेक्ट करें।
  • अब आप अपना आर्टिकल publish कर सकते हैं। और आर्टिकल पब्लिश करके आप dailyhunt से पैसे कमा सकते हैं। इस तरह आपने जाना की Dailyhunt se paise kaise kamaye?

Dailyhunt Creator Payment:

dh creator dailyhunt earning

बहुत से लोगों का यह है कहना होता है कि डेलीहंट से पेमेंट नहीं आता दरअसल इस बारे में जब डेलीहंट के  इंजीनियर से बात हुई तब उन्होंने बताया कि अगर आपका पेमेंट ₹50 से कम होता है तो ऐसे में डेलीहंट की टीम आपको ना तो इनवॉइस भेजती है और ना ही आपका पेमेंट करती है अगर आप पेमेंट लेना चाहते हैं तो आपको महीने में लगभग 1000 पोस्ट करनी होगी तभी जाकर आपको अच्छी खासी Earning होगी।

यह भी पढ़ें: Typing Karke Paise Kaise Kamaye

ये Daily Hunt Earning Proof है। इसको देख कर आपको अंदाजा लग गया होगा कि डेलीहंट पेमेंट देता है लेकिन उसके लिए आपको बेहद अच्छा काम करके दिखाना होगा। मुझे उम्मीद है कि DH Creator Payment से जुड़ी आपकी सारी समस्याओं का समाधान हो गया होगा।

DH Creator प्लेटफॉर्म पर Payment आपकी मेहनत, Content और प्रतिभा के आधार पर दिया जाने वाला टोकन है। यह पूरी तरह से आपकी पोस्टिंग, सही हैशटैग / कीवर्ड के उपयोग और कई और बातों पर निर्भर करता है।किसी भी सहायता / सहायता के लिए, आप creators@dailyhunt.in पर ईमेल करें।

दोस्तों Daily Hunt से जुड़ा अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का समाधान देने की कोशिश करूंगा। 

तो इस तरह आपने जाना कि डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए, मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें, आप अपने फेसबुक, व्हाट्सएप पर भी इस आर्टिकल को शेयर करें।

 

45 thoughts on “Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money from Dailyhunt”

  1. Sir mene daillyhunt ap googal play se dowlod kiya hai or mene wha apna number diya hai sir mene ye app kal hi dowlod kiya hai or mere 39 follower ho gye hai meri post pe 6k views jate hai me janna chahta hu ki mujhe paise kab or kaise milenge

    Reply
    • सर अकाउंट अप्रूब करने के लिए कितने फोल्लोवेर्स और खबर पोस्ट होनी चाहिए

      Reply
    • इसके लिए आपको डेली हंट की सपोर्ट टीम से बात करनी चाहिए वो आपका अकाउंट बना देंगे।

      Reply
  2. Daily hunt me account creat kiya hua
    1 month ho gaya lekin account verify nai hua
    Email bhi bheja lekin abhi tak koi answer nai milar

    Reply
    • ये बहुत आसान है, अपनी पब्लिश की हुई पोस्ट पर जाएं। वहां क्लिक करें और edit करें।

      Reply
  3. भाईसाहब हमारा डेलीहंट एकाऊंट @sunilmishra9494 ,,है हमें अभी डेलीहंट अकाउंट पर न्यूज़ लगाने का पैसा नहीं मिल रहा है जबकि मेरे हर न्यूज़ में विवर्स की संख्या बहुत ज्यादा रहती है और अभी मैं अपना मोबाइल नंबर डाल कर आपके द्वारा भेजे गए लिंक से वेरीफाई कर रहा था लेकिन वह नहीं हो पा रहा है ओटीपी ही नहीं आरही है कृपया मेरे अकाउंट को सही करने का कष्ट डेलीहंट अकाउंट पर पैसा भिजवाने में हमारा सहयोग करें जिससे मैं आपकी मदद का लाभ ले सकूं
    वटसप नम्बर,,9839949394

    Reply
    • क्या महीने में 1000 से कम पोस्ट पर डेली हंट का पेमेंट आयेगा मेरा लगभग 700 पोस्ट कि एवरेज है परन्तु पेमेंट अभी नहीं आ रहा 3 महीना में 2 हजार पोस्ट और 60000 फालोवर बने हैं कृप्या बताये मेरा सम्पर्क नम्बर 9695589558 और मेल manjhamit9795@gmail.com है

      Reply
      • डेली हंट का पेमेंट आयेगा, कुछ समय ज़रूर लगे। आप डेली हंट को इस बारे में करके देखें।

        Reply
  4. Link exchange is nothing else however it is only placing the other person’s weblog link on your page at suitable place and other person will also do similar for you.

    Reply
  5. Have you ever thought about adding a little bit more than just your articles? I mean, what you say is important and all. But imagine if you added some great visuals or videos to give your posts more, “pop”! Your content is excellent but with pics and videos, this site could undeniably be one of the most beneficial in its niche. Wonderful blog!

    Reply
  6. Hello would you mind stating which blog platform you’re using? I’m planning to start my own blog soon but I’m having a tough time making a decision between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and Drupal. The reason I ask is because your layout seems different then most blogs and I’m looking for something unique. P.S My apologies for getting off-topic but I had to ask!

    Reply
  7. Wonderful blog! Do you have any helpful hints for aspiring writers? I’m hoping to start my own blog soon but I’m a little lost on everything. Would you recommend starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many options out there that I’m completely confused .. Any suggestions? Thank you!

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.