Top 10 Best Cycle in India | सबसे अच्छी साइकिल कौन सी है – पूरी जानकारी हिंदी में

Top 10 Best Cycle in India: साइकिल चलाना किसे पसंद नहीं है, जब बात best bicycle खरीदने की आती है तो हमारे मन में बहुत सारे सवाल लाते हैं जैसे Best Cycle in India, कौन सी साइकिल खरीदना सही रहेगा, sabse sasti cycle, सादा साइकिल अच्छी होती है या कोई और इसलिए आज हम आपको इन्हीं सवालों के जवाब देंगे और आपको बताएंगे सबसे अच्छी Cycle कौन सी है।

अगर आप भी एक Best Bicycle खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है जैसे कि आप किस तरह के क्षेत्र में रहते हैं? अगर आप कोई बाहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आपको गियर वाली साइकिल को खरीदना चाहिए और वही अगर अब आप मैदानी इलाकों में रहते हैं तो आप सादा साइकिल को खरीद सकते हैं।

जरूरत के हिसाब से अब India में तरह-तरह की साइकिल आने लगे हैं, आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी तरह की साइकिल खरीद सकते हैं। भारत में पुराने समय से simple cycle चलाने का चलन है क्योंकि इसके Benefits अनेक हैं, सादा साइकिल की After Sale Service भी काफी अच्छी होती है।

इसका कोई भी part आपको किसी भी साइकिल की दुकान पर आराम से मिल जाएगा और इसकी Repairing Cost भी बाकी साइकिलों से बेहद कम है। इसके अलावा सबसे सस्ती गेर वाली साइकिल भी कुछ ख़ास टिकाऊ नहीं होती लेकिन हम फिर भी आपको कुछ अच्छी और सबसे सस्ती गेर वाली साइकिल के बारे में बतायेगे। 

ऑनलाइन साइकिल खरीदें

Top 10 Best Cycle in India:

साइकिल चलाने से ना केवल हमारी Health अच्छी होती है बल्कि इससे हम अपने Environment को बचाने में भी योगदान कर सकते हैं। अगर आपको साइकिल चलाना पसंद है तो आप भी उन भाग्यशाली लोगों में से एक हैं जो environment को बचाने में अपना सहयोग दे रहे हैं। साइकिल का Business धीरे-धीरे Grow कर रहा है।

बहुत से Cycle Lover हमेशा से यही सवाल पूछते रहे हैं की हमें कौन सी साइकिल खरीदनी चाहिए? इस सवाल का जवाब आज आपको यहाँ मिल जाएगा। अगर आप अपने लिए या अपने बच्चों के लिए कोई साइकिल खरीदना चाहते हैं तो अपनी जरूरत के हिसाब से मार्केट में मौजूद कोई भी साइकिल खरीद सकते हैं अगर आप घरेलू कार्यों के लिए कोई साइकिल खरीद रहे हैं, तो आप Hero Cycle में से अपनी पसंद की साइकिल खरीद सकते हैं।

बच्चों की पहली पसंद होती है Ranger cycle, इसमे अलग-अलग model की भरमार है। बच्चे अक्सर रेंजर साइकिल ही पसंद करते हैं क्योंकि ये देखने मे बेहद Attractive लगती हैं। रेंजर साइकिल कीमत कुछ ख़ास नहीं होती आप कम कीमत में इसको खरीद सकते हैं।

अगर आपके पास बहुत सारे पैसे हैं तो आप gear cycle भी खरीद सकते हैं। लेकिन में gear cycle को खरीदने की सलाह बिल्कुल नहीं देता, इनमे सिर्फ पैसों की बर्बादी होती है। gear cycle की after sale service भी कुछ खास नहीं होती।

Best Cycle खरीदने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए:-

  • Cycle बच्चे के लिए खरीद रहे हैं या किसी बड़े के लिए।
  • आप साइकिल किस Area में चलाएगे?
  • क्या आप साइकिल घेरेलू कार्य के लिए खरीद रहे हैं?
  • अगर आप किसान हैं तो आपको कौन सी साइकिल खरीदनी चाहिए?
  • कहीं आपको सादा साइकिल की जरूरत तो नहीं!
  • साइकिल के टायर कितने मोटे होने चाहिए?
  • कितनी बड़ी साइकिल लेनी चाहिए?

इन बातों को ध्यान में रखने के बाद ही आप साइकिल खरीदें, अब बात करते हैं Best Cycles in India के बारे में:

1. Hero Kyoto 26T Single Speed Mountain Bike

Hero Cycle

कीमत देखें

यह साइकिल छोटे बच्चों के लिए ठीक कही जाएगी, Size के हिसाब से इस साइकिल को बच्चे आसानी से Handle कर लेते हैं। इसके टायर भी बेहद मजबूत material से बने हुए हैं। इस साइकिल के ब्रेक भी आसानी से दब जाते हैं। अगर आप इस साइकिल को अनलाइन खरीदते हैं तो यह साइकिल आपको Semi-Assembled condition (85% assembled) में डिलिवर होती है। उपयोग करने से पहले आपको इसे Assemble करना होगा। Cycle Installation के लिए आपको बॉक्स में Allen Key & Spanner दिया जाता है। यह best cycle in India है।

जरूरी जानकारी – Tire Size : 26 inches | Frame Size : 18 inches Best bicycle For: 12+ Years | Min Rider Height : 5 feet | Max Rider Height : 5.8 feet

Hero Cycle Customer Support Number : 18002084376

2. Hero Sprint Next 24T 18 Speed Mountain Bike

HERO CYCLES

कीमत देखें

अगर आप कम कीमत में best bicycle खरीदना चाहते हैं तो यह ranger cycle आपके लिए बिल्कुल सही है। वैसे तो आपके पास और भी बहुत से option हैं लेकिन इस साइकिल का डिजाइन बहुत अच्छा है जो इस साइकिल को Attractive बनाता है। इस साइकिल का Frame Material स्टील का है जो इसे मजबूती प्रदान करता है।

Hero Next 24 T पुरुषों के लिए तैयार की गई Mountain Cycle है। यह Cycle 610 मिमी के हैंडलबार के साथ आती है जो 41 मिमी ऊंचा होता है इसलिए यह आपके बच्चे की बाहों और कलाई पर आसानी से चला जाता है। इस साइकिल में MTB पेडल हैं जिससे आपके पैर सवारी करते समय फिसलेंगे नहीं।

Tire size : 24 inches | Frame Size : 17 inches , Min Rider Height :4 ft 2 inches | Max Rider Height :4 ft 9 inch

3. Hero Sprint Thorn 26T Single Speed Mountain Bicycle

best bicycle

कीमत देखें

यह साइकिल आपको थोड़ी भारी लग सकती है, Normal use के लिए यह बिल्कुल सही है। इस साइकिल में 16 इंच स्टील फ्रेम है और यह 5 फीट की ऊंचाई वाले साइकिल चालक के लिए काफी सही है। यह best cycle under 8000 है, इस साइकिल को आप देख सकते हैं। इसके ब्रेक प्लास्टिक के बने हुए हैं जो एक खराब बात है।

टायर अच्छी quality के हैं, देखने में भी बहुत सही लगते हैं। अपनी कीमत के हिसाब से यह cycle सही बोली जा सकती है। यह साइकिल racing के लिए नहीं बनी है। racing की साइकिल के लिए आपको कोई पतले टायर की साइकिल लेनी चाहिए। ये साइकिल काफी कलर में उपलब्ध है। आप अपनी choice के हिसाब से देख सकते हैं।

Tire Size : 26 x 2.35″ | Frame Size : 16 inches Weight 15 kgs

4. Hero RX1 26T Single Speed Mountain Bike

Hero RX1 26T Single Speed Mountain Bike

कीमत देखें

Men के लिए Hero RX-1 26T Trendy साइकिल है। इसमें 16.7 इंच का steel suspension frame है और यह cycle के लिए 5 फीट 4 इंच से 6 फीट 4 इंच के बीच है। ये cool सी दिखने वाली साइकिल स्टैंड के साथ पूरी तरह से भरी हुई है और नियमित उपयोग के लिए सही है। इस साइकिल का design लोगों को बहुत अच्छा लगता है। यह एक mountain bicycle भी है, इसके दोनों पहियों में अलॉय रिम्स हैं। यह 4.5ft से 5.5ft के बीच किसी के लिए सही है। 5.5 फीट वाले किसी व्यक्ति के लिए छोटी दिखाई देती है। look vice देखा जाए तो यह best cycle in india है।

Tire Size : 26 inches | Frame Size : 16 inches

5. HERCULES CYCLES Street Cat Pro Mountain 26t

HERCULES CYCLES Street Cat Pro Mountain 26t Single Speed

कीमत देखें

यह best cycle under 8000Rs. है, इसका फ्रेम काफी powerful है। यह साइकिल 15+ के लिए बहुत अच्छी है। यह sporty design cycle अपने look के लिए जानी जाती है। ब्रेक और मडगार्ड plastic के बने हैं जिनको आप बदल भी सकते हैं। यह Straight Handle के साथ आती है। टायर की quality बहुत अच्छी है। Daily use के लिए यह साइकिल काफी अच्छी है। यह एक heavy duty cycle है जो लंबे समय तक चल सकती है।

Tire Size : 26 inches | Frame Size : 18 inches

6. Hercules Roadeo Turner 26T 21 Speed Geared Cycle

Hercules Cycle

कीमत देखें

यह संदार gear साइकिल मजबूत body frame के साथ आती है जो mountain पर चलने लायक है। यह साइकिल 16+ के लिए अच्छी है। यह sporty design cycle अपने look के लिए जानी जाती है। ब्रेक और मडगार्ड plastic के बने हैं जिनको आप बदल भी सकते हैं। यह Straight Handle के साथ आती है। इस साइकिल में MTB पेडल हैं जिससे आपके पैर सवारी करते समय फिसलेंगे नहीं। Gear वाली यह साइकिल best cycle in India है।

Tyre Size : 26 inches | Frame Size : 18 inches, steel frame/Threadless steel fork

7. Hercules Hardliner Aluminum Bike, 24-inch

Hercules Bike, 24-inch

कीमत देखें

Hercules Hardliner Aluminum Bike स्टील से बनी हुई है जो men के लिए आरामदायक साइकिल है और गियर के साथ आती है। स्टील से बनी होने के कारण यह बहुत मजबूत साइकिल है। इस साइकिल के पेडल प्लास्टिक के बने हुए हैं, जो मेरे ख्याल से आपको इतनी मजबूती प्रदान ना कर सकें लेकिन आप चाहें तो इन पेडलों को बदल कर दूसरे पेडल भी लगवा सकते हैं। यह mountain cycle है जो पहाड़ों पर अच्छी cycling का अनुभव प्रदान करेगी। बेहद lightweight cycle होने के कारण इसे चलाने में कोई भी तकलीफ नहीं होती।

Number of Gears/Speed: 6 speed | Tyre Size : 24 inches | Frame Size : 15 inches

8. Hero Howler 26T 1-Speed Cycle

Hero Howler 26T 1-Speed Cycle

कीमत देखें

Hero howler 26t सिंगल स्पीड एडल्ट साइकल है, जिसका टायर साइज़ 26 इंच है। इसके साथ Assembly tool kit और मैनुअल भी मिलते हैं। जिसका उपयोग करके घर पर cycle को आसानी से assembled किया जा सकता है। 6 फीट लंबे व्यक्ति के लिए भी है साइकिल एकदम परफेक्ट है। फ्रेम metal का बना हुआ है। mountain cycle होने के कारण पहाड़ों पर अच्छी cycling का अनुभव प्रदान करेगी। पेडल प्लास्टिक के बने हुए हैं, जो आपको इतनी मजबूती प्रदान ना कर सकें। इस साइकिल की खास बात यह है कि इसमें आपको डिस्क ब्रेक मिलते हैं जो इसको best cycle in India बनाते हैं।

Tyre Size : 26 inches | Frame Size : 18 inches

9. Hero Cycles Roadsters Jet Ss Bicycle

Hero Cycles

कीमत देखें

इस तरह की साइकिल की सबसे अच्छी बात ये होती है की ये हर तरह के area में चल सकती हैं। यह साइकिल बहुत ही मजबूत होती हैं और जितनी मजबूत इनकी body में होती है उतनी मजबूती शायद ही आपको कोई ranger cycle में मिल सके। यह Simple Cycle हर तरह के मौसम में हर तरह की सड़कों पर बेहद तेज रफ्तार में चलने योग्य है, इस पर आप 1 क्विंटल से ज्यादा वजन भी रख सकते हैं। टायर, रिम और बॉडी की मजबूती ऐसी की सालों-साल ना टूटे।

इसको आप desi cycle भी बोल सकते हैं, भारतीय लोगों को इस तरह की साइकिल बहुत पसंद होती हैं। Domestic use के लिए यह साइकिल बहुत अच्छी है जिसे 15 साल से अधिक व्यक्ति बड़ी आसानी से चला सकते हैं। इसमें बेहद मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम लगा हुआ है, जो डिस ब्रेक से कम नहीं है। इस साइकिल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, मेरे ख्याल से यह best cycle in India है।

10. Hercules Roadsters New Bicycle

Hercules Roadsters New Bicycle

कीमत देखें

साइकिल की मजबूती देखते ही बनती है, इस साइकिल को घरेलू कार्यों के लिए खरीदा जा सकता है। अगर आपका छोटा सा व्यापार है तब भी आप इस साइकिल को आराम से खरीद सकते हैं। इस साइकिल की कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं है और मजबूती ऐसी कि आप इस साइकिल को बार-बार खरीदना चाहे। यह Simple Cycle हर तरह के मौसम में हर तरह की सड़कों पर बेहद तेज रफ्तार में चलने योग्य है, इस पर आप 1 क्विंटल से ज्यादा वजन भी रख सकते हैं।

टायर, रिम और बॉडी की मजबूती ऐसी की सालों-साल ना टूटे। साइकिल की After Sales Service भी काफी अच्छी है। अगर आप की साइकिल में कोई खराबी आती है तो आप किसी भी साइकिल की दुकान पर इस साइकिल को आसानी से सही करवा सकते हैं, एक और मजे की बात यह है कि इस साइकिल के पुर्जे आपको बड़ी आसानी से मिल जाएंगे।मजबूती के लिए आज से इस साइकिल में आपको कभी निराश नहीं होना पड़ेगा। गद्दी भी अच्छी क्वालिटी की बनी हुई है।

कम कीमत में अच्छी क्वालिटी, यह साइकिल भी कुछ ऐसा ही काम करती है इस साइकिल की कीमत काफी कम है और क्वालिटी ऐसी कि बड़ी बड़ी महंगी साइकिल भी इसके आगे फेल हो जाए। मेरे ख्याल से यह best cycle in India है।

कौन सी कंपनी की साइकिल सबसे अच्छी होती है?

वैसे तो साइकिल चलाना सेहतमंद होता है और साइकिल चलाने के कई सारे फायदे भी हैं लेकिन एक अच्छी साइकिल खरीदना भी फायदे का सौदा होता है। साइकिल खरीदते समय हमें अपनी सुरक्षा का ख्याल भी रखना चाहिए, सभी चीजों को मिलाजुला कर कहे तो ऐसा कहा जा सकता है कि हीरो की साइकिल सबसे अच्छी होती है।

मेरी यही कोशिश रही है की readers को Best Cycle के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं पड़े। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या इसमें कुछ सुधार होने चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comment लिख सकते हैं।

यदि यह लेख Sabse Acchi Cycle Kaun Si Hai आपको पसंद आया या कुछ अच्छी जानकारी मिली तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook और दुसरे Social media sites पर share कीजिये।

9 thoughts on “Top 10 Best Cycle in India | सबसे अच्छी साइकिल कौन सी है – पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. मुझे थोरी स्टाइलिस्ट और थोरी हलकी समान dhone वाले बेहतर साइकिल लेनी है कौन सी बढ़िया रहेगी जानकारी दें कृप्या

    Reply
    • 6 हज़ार में आपको एक अच्छी साइकिल मिल जाएगी। कमेंट करने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद्।

      Reply
  2. Yesterday, while I was at work, my cousin stole my iphone
    and tested to see if it can survive a 40 foot drop, just so she can be a youtube sensation. My apple ipad is now broken and
    she has 83 views. I know this is totally off
    topic but I had to share it with someone!

    Also visit my blog post – Anibal

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.