अगर आप Jai Bhim Movie Download करना चाहते हैं तो बिलकुल सही जगह पर आये हैं, यहाँ पर आपको Jai Bhim Movie Download करने से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी।इसके अलावा अगर आप Jai Bhim Movie Download करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े, आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे। सबसे पहली बात IMDb में Jai Bhim की 10 में से 9.6 उच्चतम रेटिंग है जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
Jai Bhim मूवी एक बहुत ही शानदार मूवी है जो की तमिलनाडु में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है, यह एक तमिल मूवी है। यह मूवी तमिल भाषा की Legal Drama Movie है जिसको T.J Gnanavel ने निर्देशित किया है और 2D entertainment के तहत Jyotika और Suraiya ने निर्मित किया है, इसमे Sean Roldan ने संगीत दिया है।
फिल्म Jai Bhim की कहानी तमिलनाडु में 1993 में घटी एक घटना पर पूरी तरह आधारित है। जब यह मामला साल 2006 में कोर्ट पंहुचा तो Madras High Court ने फैसला सुनाया। तब उस फैसले से सबको पता चला की पूरी कहानी का सच क्या था। इस मूवी का मुख्य केंद्र तमिलनाडु का ही एक गांव है जिसका नाम मुदन्नी है।
मुदन्नी में कुरवा आदिवासी समुदाय (Kurwa Tribe) के कुल चार परिवार रहते थे और इन्ही चार परिवारों में से एक परिवार जिसमे एक दंपत्ति रहते थे जिनका नाम था राजकन्नू और सेंगई। राजकन्नू पर झूठे आरोप लगा कर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है और उसी के बाद राजकन्नू पुलिस हिरासत से फरार हो जाता है और लापता हो जाता है। ऐसे में उसकी पत्नी उसकी तलाश के लिए वकील चंद्रू के पास जाती है जिसका किरदार सूर्या ने निभाया है।
Table of Contents
Jai Bhim Movie Download in 480p, 720p, 1080p
Jai Bhim Movie Download करने के लिए आपको यहां सारी जानकारी मिल जाएगी, यहां इस फिल्म में एक बात और बताई गई है कि आजादी से पहले से ही कुर्वा समुदाय को आपराधिक जनजाति की श्रेणी में शामिल किया गया था, तब से सभी यह मानते हैं कि आदिवासी जनजातियां ही अपराध करती हैं। इनका एकमात्र पेशा अपराध करना है, यह फिल्म ऐसी ही एक घटना पर आधारित है।
यह कहानी है अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर बनाई गयी है। यह तमिलनाडु की एक सच्ची घटना पर आधारित है। तमिलनाडु के ही एक गांव की कहानी है यह जिसका नाम था मुदन्नी। यह घटना है साल 1993 की जब इस गांव में कुरवा आदिवासी समुदाय के चार परिवार रहते थे जिनमे से एक परिवार में एक दंपति भी रहता था जिनका नाम था राजकन्नू और सेंगई। यह पूरी मूवी इन्ही पर आधारित है।
20 मार्च 1993 की सुबह कुछ पुलिस वाले अचानक से सेंगई के घर पहुंचते है और उसका दरवाजा खटखटाते है। पुलिस उससे उसके पति के बार में पूछते है की वह कहाँ है, वह जवाब देती है की वो काम पर गए है। फिर सेंगई पुलिसकर्मियों से पूछती है की उसके पति के बारे में क्यों पूछा जा रहा है। पुलिस बताती है की एक गांव में डेढ़ लाख रूपए के गहनो की चोरी हुई है, उसी सिलसिले में तम्हारे पति की तलाश हो रही है। पुलिस इस हिसाब से खोजबीन कर रही थी जैसे मानो मामला बहुत गंभीर हो गया है।
सेंगई इस घटना के बारे में कुछ भी जानती थी तो वह चुप हो गयी। पुलिस ने दबाव डाला उसपर की वह अपने पति का पता बताये और जब उसने नहीं बताया तो उसको और उसके बच्चों को और उसके पति के भाई और बहन को भी हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने लेकर आ गए। और उनसे पूछताछ करने लग गए की कहाँ है राजकन्नू। और कहा की अगर बता दोगे की राजकन्नू कहाँ है तो तम सब को जाने देंगे। और ऐसा कहा जाता है की घटना की शाम को ही सेंगई को पुलिसवालों ने डंडे से भी पीटा था ताकि वह कुछ बताये लेकिन उसे कुछ नहीं मालूम था इस घटना के बारे में तो उसने कुछ नहीं बोला। फिर पुलिसवालों ने उसके बेटे को भी बाँध कर मारा। और रातभर सेंगई, उसके बच्चों और उसके पति के भाई और बहन को थाने में ही रखा।
अगले ही दिन इस मामले से अनजान राजकन्नू को ढूंढ कर पुलिस हिरासत में ले लेती है। और उसे थाने ले आती है और उसकी पत्नी, बच्चों, भाई और बहन को घर जाने की इज़ाज़त मिलती है। पर राजकन्नू को पुलिस हिरासत में लेने के बाद खूब मारती है। अगले दिन जब वह खाना लेकर आती है देखती है की उसके पति को बिना कपड़ो के खिड़की से बांध कर बहुत मारा गया है क्योंकि उसके पूरे बदन पर ज़ख्मों के निशान थे। जब सेंगई खाना निकाल रही होती है तो उसके पति को खोल देते है वह ज़मीन पर गिर जाता है और होश में नहीं होता है। तब सेंगई रोने लगती है अपने पति को ऐसा पा कर तब ही एक पुलिसवाला उसके पेट पर लात मारता है और कहता है ये नाटक कर रहा है लेकिन तब भी उसको होश नहीं आता है फिर उसके मुँह पर पानी डालते है पर उसे होश नहीं आता है। इस पर सेंगई ने सवाल किया तो उसे वहा से भगा दिया गया।
उसके बाद जो हुआ वो चौंका देने वाला था। तीन बजे के करीब सेंगई थाने से निकलती है और शाम छह बजे वह अपने गांव पहुँचती है और देखती है की वहां पहले से ही पुलिसवाले है और वह बताते है की राजकन्नू सवा चार बजे हिरासत से भाग गया है। वह चौंक गयी यह सुन के की अभी थोड़ी ही देर पहले जो आदमी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा था वह भाग कैसे सकता है, अगले दिन तारीख़ थी 22 मार्च 1993 जिसमे मीनसुरुट्टी पुलिस स्टेशन के पास से ही एक शव बरामद किया जिसके शरीर पर मारपीट के गहरे घाव थे , उसकी हड्डिया टूटी हुई थी। और वह शव राजकन्नू का ही था। अब सेंगई ने ठान लिया था की उसको अब अपने पति के लिए न्याय चाहिए।
इस मामले में न्याय दिलाने के लिए सेंगई की मदद करी चेन्नई के एक वकील जस्टिस चंद्रू ने। जस्टिस चंद्रू का किरदार निभाया है अभिनेता सूर्या ने। सेंगई की सारी बाते सुनने के बाद जस्टिस चंद्रू ने केस लड़ने के लिए हां कर दिया। इसके बाद उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट में हेबियस कॉर्प्स की रिट याचिका दायर करी। और काफी मुश्किलों के बाद भी जीत आखिरकार न्याय की हुई। जस्टिस चंद्रू ने केस जीत कर दिखा दिया की न्याय की ही जीत होती है। साल 2006 में जा कर सेंगई को न्याय मिला , मद्रास हाईकोर्ट ने राजकन्नू की मौत के लिए पांच पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिया। यह भी साबित हुआ की पुलिस की डायरी में दर्ज रिपोर्ट बदल दी गयी थी ,और पुलिस ने गलत दस्तावेज तैयार किये थे। सेंगई को न्याय दिलाने में 13 साल लग गए थे। परन्तु उसके बाद दोषी पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा हुई और एक डॉक्टर जिसने पुलिसकर्मियों के कहने पर झूठी गवाही दी थी उसको भी तीन साल की सजा हुई।
Jai Bhim movie download telegram
Jai Bhim movie download करने के लिए लोग telegram सहारा ले सकते हैं, समय-समय पर टेलीग्राम पर अलग-अलग तरह की वेब सीरीज लीक होती रहती हैं इसलिए ऐसा संभव है कि यह मूवी भी telegram पर ऑनलाइन लीक हो सकती है। अगर ऐसा हो गया तो लोग फ्री में इस मूवी को वहां से डाउनलोड कर लेंगे। फ्री में किसी भी मूवी को देखना है डाउनलोड करना सही नहीं है, इसको लेकर सख्त कानून भी बनाए जा चुके हैं। अगर आप किसी मूवी को शेयर करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको सजा या जुर्माना या फिर दोनों ही हो सकता है।
Jai Bhim movie download kuttymovies
यह मूवी को आप Isaimini पर डाउनलोड कर सकते है और भी कई ऐसी वेब्सीटेस है जहा इसके लिंक मिल जायेंगे आपको जैसे की TamilMV, Tamilrockers, iBomma, Moviesverse, Mp4moviez, Movierulz, Kuttymovies, Masstamilan, Filmywap, 1Tamilmv.win, इत्यादि।
Jai Bhim Tamil Movie Watch Online
Jai Bheem Tamil Movie Watch Online के लिए अगर आप TipsReport का यह लेख पूरा पड़ चुके होंगे तो आपको यह पता चल गया होगा कि Jai Bheem Movie Watch Online कैसे करें। आज यहाँ आपको पता चल गया होगा की Jai Bhim Movie Download कैसे करें और क्या है Jai Bhim Movie में। उम्मीद करते है आपको पसंद आया होगा।