Ghar Baithe Typing Job से पैसे कैसे कमाये? आज आपको इस सवाल का जवाब मिल जायेगा। Typing Job से पैसे कैसे कमाये यह सवाल बहुत से लोगों के मन में रहता है। टाइपिंग जॉब से पैसे कामना बहुत आसान है। अगर आप Ghar Baithe Typing Job करते हैं तो आप एक दिन में 5000 रूपए तक कमा सकते हैं।
आज के समय बहुत से ऐसे लोग हैं जो घर बैठे टाइपिंग जॉब करके आसानी से बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं, दरअसल बहुत से लोग घर बैठे टाइपिंग जॉब करना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी न होने के कारण टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए यह बात नहीं जानते हैं। आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि आप घर बैठे टाइपिंग जॉब करके ऑनलाइन पैसे कमा सके हैं।
आगे बढ़ने से पहले आपको यह बात बता दें कि अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन मार्केट के समझ होनी चाहिए। अगर आप ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपमें लिखने की स्किल होनी चाहिए ताकि आप अपनी बात को अच्छे से लिख सके।
ऑनलाइन टाइपिंग जॉब के लिए आपको ऐसा लिखना होगा जिससे कोई भी आपके शब्दों को आसानी से समझ सके। अपने आर्टिकल तो attractive भी बनाना पड़ेगा तभी जाकर आप Ghar Baithe Typing Job से पैसे कमा पाएंगे।
Table of Contents
Ghar Baithe Typing Job
इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जिनपर काम करके आप घर बैठे टाइपिंग जॉब से पैसे कमा सकते हैं। आपको केवल यहाँ पर अपना थोड़ा सा समय देना होगा, कुछ समय बाद आप काफी अच्छा खासा कमा पाएंगे। इतना ही नहीं समय के साथ आपकी earning बढ़ती रहेगी।
आप चाहे तो freelancing भी कर सकते हैं यह एक business की तरह है। यहाँ पर आप अपने लिखने के टैलेंट से लाखों कमा सकते हैं। अभी भी काफी freelancer बड़ी बड़ी वेब्सीटेस के लिए लिखने के लाखों रूपए लेते हैं। काफी news website अपने article freelancer से लिखवाते हैं और उनको पैसे देते हैं।
आइये अब जानते हैं कुछ ऐसी वेब्सीटेस के बारे में, जहाँ पर काम करके आप घर बैठे टाइपिंग जॉब से पैसे कमा सकते हैं। यहाँ पर आप लगातार काम करेंगे तो आपकी अच्छी खासी earning हो जाएगी।
Rozbuzz:
Rozbuzz से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा, जिसके बाद आपको नया और unique content publish करना पड़ेगा। Rozbuzz से आप महीने के 30 हज़ार रूपए से ज्यादा भी कमा सकते हैं, इसके लिए आपको बहुत अच्छा काम भी करना होगा।
Rozbuzz की सबसे अच्छी बात ये है कि यहाँ पर competition भी चलते रहते हैं जिसमें हिस्सा लेकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जब आपके Rozbuzz account में 1000 रुपये हो जायें, तब आप इन्हें withdrawal कर सकते है। withdrawal के लिए आपको paytm का ऑप्शन भी दिया जाता है।
मुझे उम्मीद है की आपको Rozbuzz se paise kaise kamaye पता चल गया होगा। आप यहाँ एक बार ज़रूर काम करे, आपकी एअर्निंग भी होगी और साथ ही आपके follower भी बड़ जाएंगे। अगर आप Rozbuzz पर काम करेंगे तो आपकी popularty अपने आप बड़ेगी।
Dailyhunt:
Dailyhunt se paise kaise kamaye इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे द्वारा एक आर्टिकल पहले ही लिखा जा चुका है, जहाँ हमने how to earn money from dailyhunt के बारे में पूरी जानकारी दी है।
Dailyhunt से पैसे कमाना बेहद simple है, यहाँ अकाउंट बनाने के बाद आपको बहुत सी चीजें पब्लिश करने का option मिलता है, जैसे – Article, Video, Image etc. आप अपने हिसाब से high quality content पब्लिश करके Dailyhunt से पैसे कमा सकते हैं।
Dailyhunt Creator अभी एक new plateform है इसलिए यहाँ घर बैठे टाइपिंग जॉब आराम से की जा सकती है लेकिन यहाँ पर earning का अभी कोई भरोसा नहीं होता है। धीरे-धीरे dailyhunt इसमें सुधर ला रहा है और क्रिएटर की earning उनको टाइम पर पहुंचने का पूरा प्रयास कर रहा है। आप dailyhunt पर रोज़ काम करते हैं तो Ghar Baithe Typing Job से पैसे कमा सकते हैं।
डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए?
Blogger:
Blogger पर घर बैठे टाइपिंग जॉब तो जा सकती है लेकिन उसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी, क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं कि ब्लॉगर एक गूगल का प्रोडक्ट है और गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी का आर्टिकल लिखना पड़ेगा।
आप जब अच्छी क्वालिटी का article लिखेंगे तो ब्लॉगर द्वारा आपको Adsence लिंक करने का ऑप्शन मिल जाएगा। जैसे ही आप ऐडसेंस को लिंक कर लेंगे आपकी earning होने लगेगी “ध्यान रहे आपको गूगल से ऐडसेंस अप्रूवल लेना पड़ेगा” तभी जाकर आपकी ब्लॉगर site पर ads आएंगे।
Ghar Baithe Typing Job से पैसे कमाने का ये सबसे अच्छा तरीका कहा जा सकता है। यहाँ पर काम करने के लिए आप पर कोई दवाब नहीं होता। हाँ, थोड़ी मेहनत ज़रूर करनी पड़ती है लईकिन उस म्हणत के हिसाब की कमाई भी हो जाती है।
Quora:
Quora पर इंफॉर्मेशन का आदान प्रदान किया जाता है, इसलिए आप यहाँ से पैसे कमा सकते हैं। जब आप Quora पर उत्तर देते हैं, तो आप उत्तर के बीच अपनी वेबसाइट लिंक जोड़ सकते हैं, ताकि कोई व्यक्ति आपका उत्तर पढ़े तो वह आपके लिंक पर क्लिक करे। जिसके द्वारा आप अपनी साइट पर ट्रैफ़िक प्राप्त करेंगे। साइट पर ट्रैफ़िक के द्वारा Google Adsence से अधिक पैसा कमाया जा सकता है।
वैसे Quora पार्टनर प्रोग्राम से भी पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन Quora पार्टनर प्रोग्राम में जुड़ना बहुत मुश्किल काम है। Quora पार्टनर प्रोग्राम से कैसे जुड़े इस बारे कोई सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। Quora की टीम ही आपको Quora पार्टनर प्रोग्राम से जोड़ सकती है, लेकिन Quora से पैसे कमाने के कई तरीके हैं।
- Get traffic on your website
- Selling e-books
- Affiliate marketing
- Advertisement
- Blog branding
Freelancer:
आप Freelancing करके घर बैठे टाइपिंग जॉब कर सकते हैं लेकिन यहाँ आपको तभी success मिलेगी जब आप अपने client को बहुत अच्छा काम करके देंगे, क्योंकि शुरुआती समय में Freelancer पर किसी भी व्यक्ति को बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है। जब धीरे-धीरे मार्केट में उसका नाम हो जाता है तब लोग उससे जुड़ने लगते हैं और उससे अपना काम करवाने लगते हैं।
बहुत से Freelancer आज घर बैठे टाइपिंग जॉब करके दिन के ₹10,000 तक कमा लेते हैं। कुछ Freelancer तो न्यूज़ चैनल के लिए टाइपिंग जॉब करते हैं और काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं। तो देर किस बात की आज ही अपना Freelancer अकाउंट बनाये और कमाई शुरू करें।
Ghar Baithe Typing Job:
मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख घर बैठे टाइपिंग जॉब से पैसे कैसे कमाए जरुर पसंद आया होगा, आशा करता हूँ आपको टाइपिंग जॉब से सम्बंधित जानकारी मिल गयी होगी। मैं इसी post में आगे टाइपिंग जॉब से सम्बंधित आसान तरीको के बारे में जानकारी देता रहूँगा ताकि आप आसानी से Ghar Baithe Typing Job से पैसे कमा सकें। जानकारी को शेयर करना भूले।
आपको यह लेख Ghar Baithe Typing Job se paise kaise kamaye पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Facebook, Twitter और दूसरे Social media sites पर share करें। आपको यह लेख कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले, आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Nice
Nic Article my friend I like it thank you for this good information thanks again…