भारतीय टीम के कोच  Rahul Dravid ने कहा है कि अगले टी20 विश्व कप  के लिये भारतीय टीम तैयार की जा रही है.

द्रविड़ ने कहा कि श्रीलंका से दूसरे टी20 में मिली हार की एक अहम वजह खिलाड़ियों की अनुभव की कमी रही.

उन्होंने कहा कि श्रीलंका के पास अनुभवी प्लेइंग 11 थी वहीं भारत ने टी20 विश्व कप की तुलना में अलग टीम उतारी थी.

उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस ने कहा ,‘‘ ये युवा खिलाड़ी काफी हुनरमंद हैं लेकिन सीख रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीखना आसान नहीं होता. हमें इनके साथ संयम से काम लेना होगा.

उन्होंने Virat Kohli, Rohit Sharma और Kl Rahul के लिये T20 Carrier में दरवाजे बंद होने का संकेत दिए। 

अब नजरें अगले T20 World Cup 2024 पर है और यह युवा टीम है.

द्रविड़ का मानना है कि अधिक से अधिक युवाओं को टी20 खेलने का मौका देने का यह सही समय है.

जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करना न भूलें।