इस शेयर में बन सकता है ताबड़तोड़ पैसा

इस शेयर में बन सकता है ताबड़तोड़ पैसा

रेलवे के स्टॉक्स अच्छा रेटर्न देने लग रहे हैं। 

ऐसा ही एक रेलवे का स्टॉक है RVNL( रेल विकास निगम लि.) जो सबकी पसंद बन चुका है। 

छह महीने में शेयर में 120 फीसदी और एक साल में 95 फीसदी की दमदार रैली देखने को मिली है।

RVNL को लगातार बड़े बड़े प्रोजेक्ट मिल रहे है, जो इस कंपनी के लिए फायदे की बात है। 

RVNL का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 36.5 फीसदी बढ़कर सालाना आधार पर 381.22 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

कई रेल स्टॉक्स को बजट 2023 को ध्यान में रखते हुए खरीदारी के मौके के रूप में देखा जा रह है।

इसलिए लोग RVNL के शेयर को खरीदने में लगे हुए हैं। 

सरकार RailTel Corporation of India, RVNL और चार अन्य रेल कंपनियों की हिस्सेदारी बेच सकती है।

इससे इनवेस्टर सेंटीमेंट को मजबूती मिली है।