Mukesh Ambani ने चली नई चाल
Mukesh Ambani ने चली नई चाल
Mukesh Ambani लगातार अपने कारोबार का विस्तार करते जा रहे।
बीते साल 2022 में उन्होंने ताबड़तोड़ डील फाइनल कीं।
2023 की शुरुआत में ही उन्होंने एक और बड़ी डील की है.
Reliance Retail ने ऐलान किया है कि वो गुजरात की 100 साल पुरानी बेवरेज कंपनी Sosyo में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी.
रिलायंस गुजरात की (CSD) और जूस बनाने वाली कंपनी (SHBPL) में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने वाली है.
Sosyo कार्बोनेटेड शीतल पेय (CSD) और जूस बनाने वाला लगभग 100 साल पुराना प्रतिष्ठित भारतीय ब्रांड है.
इसकी शुरुआत साल 1923 में अब्बास अब्दुलरहीम हजूरी द्वारा की गई थी.
ये फर्म घरेलू शीतल पेय मार्केट में टॉप ब्रांड्स में से एक है.
कंपनी के पास करीब 100 फ्लेवर हैं.
अब इस फर्म ने देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस को अपनी 50 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए सौदा किया है.
जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करना न भूलें।