नंबर-2 रईस बनने के करीब Gautam Adani

नंबर-2 रईस बनने के करीब Gautam Adani

Top 10 Billionaires की लिस्ट में भारतीय उद्योगपति Gautam Adani लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं. 

उनकी रफ्तार जारी है और अब वे दुनिया के नंबर-2 अमीर बनने जा रहे हैं.

अगर इसी रफ़्तार से अडानी अमीर होते गए तो वह दुनिया के दूसरी सबसे अमीर इंसान बन जायेगे।

नए साल की शुरुआत के साथ ही वे दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने की ओर बढ़ रहे हैं.

Forbes Real Time Billionaire Index के मुताबिक, अडानी 126.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।

200 अरब डॉलर से ऊपर की नेटवर्थ वाले मस्क की संपत्ति अब घटकर 136.9 अरब डॉलर रह गई है.

जिस तेजी से एलन मस्क नीचे आ रहे हैं, उसी तेजी से Gautam Adani दूसरे पायदान के करीब पहुंचते जा रहे हैं.

इन दोनों रईसों के बीच संपत्ति का फासला भी लगातार कम होता जा रहा है। 

फिलहाल, मस्क और अडानी की नेटवर्थ में अब 10.4 अरब डॉलर का फासला रह गया है. 

जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर ज़रूर करें.