T20 World Cup 2021: IND vs PAK Live, जानिए कौन सी टीम है ज्यादा मजबूत

अगर आप ICC T20 World Cup 2021 IND vs PAK के बारे जानना चाहते हैं तो बिलकुल सही जगह पर आये हैं। ICC T20 World Cup 2021 में INDIA का ओपनिंग मैच PAKISTAN से होगा और IND vs PAK के बीच होने वाले मैच कितने रोमांचक होते हैं इस बात को बताने की जरूरत नहीं है। 24 October को IND vs PAK Live मैच खेला जायेगा। यह मैच Dubai International Cricket Stadium में होगा, सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार है जब पाकिस्तान को सुपर-12 सीधे खेलने का मौका मिला है।

Super 12 में हर टीम पांच मैच खेलेगी, T20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 5 मैच हुए हैं जिनमें पाकिस्तान को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। इस बार पाकिस्तान का पूरा ध्यान भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने पर होगी। वहीं, भारत भी अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगा। टीम इंडिया ने हाल ही में हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच में जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में बेहद मजबूत स्थिति में पंहुचा दिया है। फिर भी टीम इंडिया पाकिस्तान को हलके में नहीं लेना चाहेगी।

ICC T20 World Cup 2021: India vs Pakistan

IND vs PAK

ICC T20 World Cup 2021 में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी Babar Azam के पास होगी, साल 2009 में पाकिस्तान ने T20 World Cup जीता था। उसके बाद कभी ऐसा मौका नहीं आया कि पाकिस्तान ने जीत दर्ज की हो लेकिन इस बार पाकिस्तान साल 2009 का इतिहास फिर से दोहराना चाहता है, जिसके लिए पाकिस्तान टीम ने पूरी तैयारी कर ली है।

T20 World Cup 2021 के लिए पाकिस्तानी टीम ने बहुत ही ज़बरदस्त बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ टीम में रखे है। पाकिस्तानी टीम T20 World Cup के Group B में है, जिसमे पहले ही Pakistan Team ICC T20 रैंक के आधार पर सुपर 12 के लिए Qualify कर चुकी है। Group B में पाकिस्तान के अलावा भारत, अफ़गानिस्तान, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी टीमें हैं। इन सभी टीमों में से भारत सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है। वही हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल खेल कर आए हैं जिससे उनकी तैयारी काफी अच्छी हो चुकी है।

T20 World Cup 2021 HOSTING

इस साल T20 World Cup का Host UAE होगा, टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन आईसीसी द्वारा 17 अक्टूबर 2021 से शुरू हुआ था। आईसीसी से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि T20 World Cup Final 14 नवंबर 2021 को यूएई में होगा। पहले T20 World Cup 2021 भारत में होने वाला था मगर covid के बढ़ते प्रकोप की वजह से इसे UAE में कराया जा रहा है।

T20 World Cup 2021 Venue

क्योंकि T20 World Cup 2021 पहले भारत में होने वाले थे पर अब वही मैच UAE में होंगे। जिसमे UAE के 4 STADIUM होंगे Dubai International Stadium, Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi, Sharjah Stadium और Oman Cricket Academy Ground.

INDIA vs PAKISTAN (Time and Schedule)

MatchDateTimePlaceRound
India vs. PakistanOctober 24, 20217:30 PM ISTDubaiSUPER 12

INDIA vs PAKISTAN ICC T20 World Cup 2021 MATCH TEAM SQUAD

Indian Team :- Virat Kohli(C), Rohit Sharma(VC), K L Rahul, Suryakumar Yadav, Axar Patel, Varun Chakravarthy, Jasprit Bumrah, Bhuvneshwar Kumar, Mohd Shami, Rishabh Pant (wk), Ishan Kishan (wk), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Rahul Chahar, Ravichandran Ashwin.

Pakistani Team :- Squad: Babar Azam (C), Shadab Khan (VC), Mohammad Rizwan, Mohammad Wasim Jnr, Sarfaraz Ahmed, Shaheen Shah Afridi, Shoaib Malik, Asif Ali, Fakhar Zaman, Haider Ali, Haris Rauf, Hasan Ali, Imad Wasim, Mohammad Hafeez, Mohammad Nawaz.

Kohli vs Azam (IND vs PAK)- ICC T20 World Cup 2021

वैसे तो Kohli vs Azam के बीच बहुत ही टक्कर का मुकाबला होने वाला है, दोनों ही बल्लेबाज उमदा खिलाड़ी हैं। T20 के इतिहास में कोहली ने सबसे जायदा रन(3159) वो भी अधिकतम औसत (52.65) पर बनाकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। जबकि बाबर ने (46.89) के औसत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया हुआ है।

पाकिस्तान का सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा

पाकिस्तान की टीम मैनेजमेंट की हरकतों को देखकर तो यह लग रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस समय बहुत नर्वस हो गया है क्योंकि भारत के खिलाफ जिस टीम को पाकिस्तान मैदान में उतारने वाला है उसमें पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी गई है और पाकिस्तान किसी भी किसी भी हालत में इस मैच को जीतना चाहता है। T20 World Cup में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है, पाकिस्तान की टीम अभी तक भारत के खिलाफ एक भी T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला नहीं जीत पाई है।

पहले गेंदबाजी

जो भी टीम मैच में टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि दक्षिण अफ्रीका से एक मैच पाकिस्तान हार चुका है यह एक अभ्यास मैच था। अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान या भारत कोई भी टॉस जीता है तो पहले गेंदबाजी ही करना पसंद करेगा।

पाकिस्तान टीम की घोषणा

भारत के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम ने अंतिम-12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। IND vs PAK मुकाबले के लिए पाक टीम ने छह बल्लेबाज रखे हैं। इसमें मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम और शादाब खान के रूप में तीन ऑलराउंडर होंगे। पाकिस्तान टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं।

पाकिस्तान की टीम:

  • बल्लेबाज: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शोएब मलिक, आसिफ, हैदर अली
  • ऑलराउंडर: मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, शादाब खान
  • गेंदबाज: हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हरीस रऊफ

INDIA vs PAKISTAN के बीच टी20 विश्व कप मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. 254 रन – विराट कोहली
  2. 164 रन – शोएब मलिक
  3. 156 रन – मोहम्म हफीज
  4. 155 रन – युवराज सिंह
  5. 139 रन – गौतम गंभीर

विश्व कप-2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 5 रन से जीत दर्ज कर पहली टी20 ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत ने फाइनल मैच में गौतम गंभीर की 75 रनों की महत्वपूर्ण पारी के बदौलत 157 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम अंतिम ओवर में 152 के स्कोर पर ही सिमट गई। इसमें मिस्बाह ने 43 रन की पारी खेली थी, लेकिन अंतिम ओवर में श्रीसंत को अपना कैच थमा बैठे थे। उस समय क्रिकेट का रोमांच एक अलग ही लेवल का हुआ करता था।

T20 World Cup 2021: IND vs PAK Live मैच बहुत ही रोमांचक हो सकता है। यह 24 October को होगा, यह ICC T20 World Cup 2021 में भारत का पहला मुकाबला होगा और यह मुकाबला पाकिस्तान के साथ है इसलिए यह मैच और भी ज्यादा खास बन जाता है।  हम आपसे निवेदन करते हैं कि इस मैच का पूरा आनंद उठाएं और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें।

इन्हे भी पढ़े :