IPL 2021 Points Table: आईपीएल में कौन किसे दे रहा टक्कर, देखिए पूरा गणित

IPL 2021: दूसरे हाफ का आगाज हो चुका है, ऐसे में अब आपको IPL 2021 Points Table में हलचल देखने को मिल सकती है। जहाँ एक ओर दिल्ली अपने खेल को आक्रमक बनाए रखने का प्रयास करेंगी वहीं, दूसरी तरफ चेन्नै, बैंगलोर और चैंपियन मुंबई दिल्ली को पहले स्थान से हटाने में पूरी ताकत लगा देंगी। दिल्ली कैपिटल्स यह जानते हैं कि आईपीएल के दूसरे चरण में ‘टॉप की लड़ाई’ में उसके ठीक पीछे चल रही तीन टीमों से कड़ी टक्कर मिलेगी। आइए जानते हैं अब आईपीएल पॉइंट्स टेबल में क्या हलचल हो सकती है और शीर्ष चार टीमों के सामने क्या-क्या चुनौतियां आ सकती हैं।

दिल्ली कैपिटल्स इस समय उत्साह से लबालब दिख रहे हैं और मैदान पर भी जबरदस्त प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी खिलाड़ी भी यह बात कह रहे हैं कि यह उनके लिए एक नई शुरुआत होगी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को देखकर यह लग रहा है कि उनकी तरफ से आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

आईपीएल के दूसरे चरण में दिल्ली के ठीक पीछे खड़ी है बाकी की तीन टीमें दिल्ली को नीचे गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। इस बात को दिल्ली भी भली भांति जानती है इसलिए उसने अपने खिलाड़ियों को मैदान पर डटकर खेलने की प्रैक्टिस पहले ही शुरू करवा दी थी। वही मुंबई भी आईपीएल के अंत तक आक्रमक खेल दिखाना शुरू कर देती है, उसके खिलाड़ी चमत्कारी तरीके से प्रदर्शन करने लगते हैं।

IPL 2021 Points Table: आईपीएल में कौन किसे दे रहा टक्कर

IPL 2021 Points Table

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के शुरू होने तक मुंबई की टीम टॉप पर नजर आ रही है और बाकी टीमें अपनी पूरी ताकत इसी चीज में लगाने का प्रयास करेंगी कि, किसी तरह से दिल्ली की टीम को पॉइंट्स टेबल में नीचे गिराया जा सके। इसमें सबसे अहम योगदान चेन्नई और मुंबई का हो सकता है क्योंकि इन टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो मैच को किसी भी समय बदलने का दमखम रखते हैं। आइये देखते हैं कि पॉइंट्स टेबल में पहले चार स्थानों पर खड़ी टीमों के सामने आगे क्या चुनौतियां आ सकती हैं।

1. Delhi Capitals

अब तक: मैच – 8, जीते- 6, हारे- 2, अंक -12, नेट रनरेट: +0.547

ज़बरदस्त प्रदर्शन के साथ यह टीम अंक तालिका में टॉप पर है। इसने अपने आठ में से 6 मुकाबले जीते और कुल 12 अंक बना लिए हैं। दो और जीत प्लेऑफ में उसकी जगह सुनिश्चित कर देंगी।

2. Chennai Super Kings

अब तक: मैच – 7, जीते- 5, हारे- 2, अंक -10, नेट रनरेट: +1.263

अभी तक खेले सात मैचों में से पांच में जीत के साथ चेन्नै अभी अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। हार के साथ शुरुआत करने के बाद चेन्नै ने वापसी की और लगातार पांच मैच जीते। दो और जीत इस टीम के लिए भी अगले राउंड के दरवाजे खोल सकती हैं।

3. Royal Challengers Bangalore

अब तक: मैच – 7, जीते- 5, हारे- 2, अंक -10, नेट रनरेट: -0.171

खिताब जीतने की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने शुरुआती सात मैचों में से 10 अंक बना लिए हैं और वह तीसरे स्थान पर है। हर सीजन में कागजों पर मजूबत नजर आने वाली इस टीम ने पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन पुराने रेकॉर्ड को देखते हुए दूसरे चरण में भी उनके इसी तरह के प्रदर्शन की गारंटी नहीं ली जा सकती।

4. Mumbai Indians

अब तक: मैच – 7, जीते- 4, हारे- 3, अंक -8, नेट रनरेट: +0.062

मुंबई फिलहाल सात मैचों में से केवल चार जीतकर चौथे स्थान पर है। मुश्किल और दबाव भरे माहौल में अपने खेल के स्तर को ऊपर करना पांच बार की चैंपियन इस टीम को अच्छी तरह से आता है। हालांकि, उसे अब विनिंग ट्रैक पर बने रहना होगा।

Read More:-