अगर आप जानना चाहते हैं कि Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye तो बिलकुल सही जगह पर आये हैं, यहाँ पर आपको Instagram Reels Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। Instagram एक Social Media App है जिसे साल 2010 में launch किया गया था। इसे launch करने वाले Kevin Systrom और Mike Kriegar है।
आज के वक़्त में ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे जो इस App के बारे में नहीं जानते होंगे, Instagram का नाम सुनते ही लोगो को बड़े-बड़े और famous celebrities के pictures और videos ही याद आते है। Instagram App लोगो का पसंदीदा social media platform बन चुका है। इसी वजह से साल 2012 में Facebook ने इसे खरीद लिया था। आज हर कोई इस application के बारे में जानता है।
Instagram ने शार्ट वीडियो की बड़ती हुई लोकप्रियता को देख Reels नाम का एक फीचर लांच किया था जिसको सभी ने बहुत पसंद किया। अब लोग ये जानना चाहते हैं कि Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye? हर कोई work from home करना चाहता है, कुछ ऐसे ख़ास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स है जिनसे लोग घर बैठे पैसा कमा कमा सकते है, Instagram App भी उनमे से एक App है।
यह एक ऐसा बेहतरीन App है जिस पर सबसे पहले एक account बनाना होगा, उसके बाद आप उस पर अपने मनपसंद celebrities को, अपने friends को, Colleagues, Politicians को follow कर सकते है, इससे आप का इंतजाम चलाने का एक्सपीरियंस और भी अच्छा हो जाएगा। समय के साथ-साथ इंस्टाग्राम ने बहुत से परिवर्तन किए और लोगों की डिमांड के अनुसार उनको फीचर प्रदान किए यही वजह है कि पहले के इंस्टाग्राम और आपके इंस्टाग्राम में काफी ज्यादा परिवर्तन आ चुका है।
Table of Contents
Instagram Reels Kya Hai?
इंस्टाग्राम रियल इंस्टाग्राम का ही एक शार्ट वीडियो प्लेटफार्म है जिस पर लोग छोटी-छोटी वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं इन छोटी-छोटी वीडियो में को लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है एक स्टडी के अनुसार इंस्टाग्राम पर रोजाना लोग करोड़ों Reels देखते हैं। अब तुम लोग इंस्टाग्राम मरीज बनाकर अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं आने वाले समय में फेसबुक की तरफ से इंस्टाग्राम वीडियोस बनाने पर पैसे कमाने का मौका भी दिया जाएगा ऐसे में जो लोग पहले से ही इस तरह रिम्स पर अच्छी फैन फॉलोइंग हासिल कर लेंगे उनको Instagram Reels से पैसे कमाने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
साल 2019 में फेसबुक ने इंस्टाग्राम के अंदर ही Reels नाम का अपना फीचर ऐड किया था, शुरू में यह फीचर केवल कुछ चुनिंदा देशों के लिए लांच किया गया था लेकिन साल 2020 में फेसबुक की तरफ से इसे पूरी दुनिया के लिए लांच कर दिया गया जिसके बाद इसकी ग्रोथ ने वो रफ़्तार पकड़ी जो आप सोच भी नहीं सकते हैं, अब इंस्टाग्राम मैरिज का इस्तेमाल रोजाना लाखों लोग करते हैं।
Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye?
अगर आप चाहे तो आसानी से Instagram Reels के द्वारा पैसे कमा सकते हैं, Instagram Reels Se Paise Kamane Ke Tarike नीचे दिए गए हैं:-
- Affiliate Marketing
- Facebook Monetization
- Account Sale
- Sponsorship
- Account Promote
- Movies and Web Series Promotion
अगर आप वाकई में Instagram Reels से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको रेगुलर Reels बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करनी होगी, अगर आप रोजाना 3 से 5 इंस्टाग्राम Reels अपलोड करेंगे तो आप धीरे-धीरे अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हासिल कर लेंगे। जिसके बाद आपकी वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होने लगेगी और आप लोगों की नजरों में आने लगेंगे।
1. Affiliate Marketing से Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
इसमें आपको किसी दूसरे के लिए काम करना होता है, मतलब आपको किसी का कुछ सामान बेचना होगा, जिसके आपको पैसे मिलते है। Affiliate marketing में जब आप किसी कंपनी के लिए काम करते है जिसमे वो आपको Link देते है जिसे आपको दूसरों को बेचना होता है इससे आपको पसे मिलते है। इसको प्रमोट करने के लिए Instagram reels का इस्तेमाल करते है।
2. Facebook Monetization से Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Facebook Page बनाना होगा और फिर उस फेसबुक पेज पर वीडियोस डालने होंगे और फिर आपको अपने Facebook Page को Monetize करना होगा लेकिन दोस्तों फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपके Page पर 10000 फॉलोवर्स होने चाहिए और 30000 घंटा पर मिनट Views होने चाहिए।
3. Account Sale करके Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
अगर आपके account पे अच्छे खासे और ज़्यादा followers है और अच्छा Engagement है और सबसे ज़रूरी बात अगर आपका account अच्छे niche पर है, जो Instagram पर popular हो। तो ऐसे Account को बेच के बेहतरीन पैसा कमाया जा सकता है। ध्यान रखें की आपके Account पे Engagement अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि खरीदने खरीदनें वाला सबसे पहले सबसे पहले Account के Insight का screenshot चेक करता है। तो उसके लिए Engagement बढ़ा के रखना पड़ता है।
4. Sponsorshi के माध्यम से Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
आप Sponsor पोस्ट से ही बहुत सारा पैसा कमा सकते है, इसके लिए आपके Niche के हिसाब से लोग आपको अपने Product का review करने को कहेंगे और आप अपनी reels या story में उनके product के review करके उनसे पैसा ले सकते है। अगर आपके Account पर Followers ज्यादा है, और धीरे-धीरे और बढ़ रहे है, तो आपको बड़ी बड़ी कंपनीयो के Brand से आपको sponsor पोस्ट मिलने शुरू हो जाएंगे और आपको इसका अच्छा पैसा भी मिलेगा। अगर हम पैसे की बात करे तो 20000 से 30000 एक पोस्ट के मिलने शुरू हो जाते है।
5. Account Promote करके Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
आप अपने Account पर Story या Reel पर किसी और का post डाल कर भी पैसे कमा सकते है, इसके लिए कुछ जाने माने Creators या जो Branded लोग है वो आपको Approach देंगे की अपने Account में उनकी story डाले और उनके Page या उनके बारे में बताए तो इसके बदले में वो आपको बहुत सारा पैसा देते है, तो इस तरीके भी Instagram से पैसा कमा सकते है।
6. Movies and Web Series Promotion के ज़रिये Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
जब आप किसी साइट के लिए उनका Movies या Web Series का प्रमोशन करते हैं अपनी Story, Reels या post पर तो उसके आपको पैसे मिलते है। जितना ज़्यदा प्रमोट करेंगे उतना ज़्यादा पैसा मिलेगा। Instagram Reels को ज़्यादा Popular करने के लिए Trending #Hashtags का इस्तेमाल करें।
इस लेख में हमने जाना कि Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye? हमें उम्मीद है कि अब आप सही तरह से समझ गए होंगे कि Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye, अगर आपके इस लेख से जुड़े कोई सवाल यह सुझाव है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो हम आपसे निवेदन करते हैं कि इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि अन्य लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके।
इन्हे भी पढ़े :-