Hotstar Par Free Me IPL Kaise Dekhe | हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें

Hotstar Par Free Me IPL Kaise Dekhe ये सवाल हर आईपीएल और क्रिकेट प्रेमी ज़रूर पूछता है। आज के समय हॉटस्टार बेहद लोकप्रिय हो गया है। लोकप्रिय होने कारण बहुत से लोगों के मन में ये सवाल ज़रूर आता है कि हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें? दरसल सभी क्रिकेट प्रेमी Hotstar के बारे में जानते हैं लेकिन सभी लोग हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेने में समर्थ नहीं होते है।

जो लोग हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेने में समर्थ नहीं होते है, ऐसे लोग यही पूछते हैं कि Hotstar Par Free Me IPL Kaise Dekhe? अगर आप आज की हमारी ये पोस्ट पूरी पड़ेगे तो आपको हॉटस्टार पर लाइव मैच कैसे देखे? इस सवाल का जवाब मिल जायेगा।

हॉटस्टार से फ्री में मैच देखना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि बहुत से लोग हॉटस्टार को जुगाड़ से इस्तेमाल कर लेते हैं। आप चाहे तो इसका सब्सक्रिप्शन फ्री में भी ले सकते हैं। बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियां अब रीचार्ज करवाने पर Disney Plus Hotstar VIP Subscription फ्री में ही देती हैं। इसलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेगे जिनसे आप Hotstar Par Free Me IPL देख पाएंगे।

Hotstar Par Free Me IPL Kaise Dekhe

Hotstar Par Free Me IPL Kaise Dekhe

बहुत से लोग आईपीएल टीवी पर देखना ही पसंद करते हैं क्योंकि टीवी की स्क्रीन बड़ी होती है और टीवी पर आईपीएल कई सारे लोग एक बार में देख सकते हैं। लेकिन बढ़ती हुई इंटरनेट की स्पीड के कारण अब हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन आ चुका है इसलिए लोग धीरे-धीरे टीवी से दूर होते जा रहे हैं। इसी कारण से अब बहुत से लोग अपने मोबाइल पर ही आईपीएल देख लेते हैं।

जहाँ पर बात आईपीएल देखने की हो वहां पर क्रिकेट प्रेमी कुछ भी करने को त्यार रहते हैं। हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल देखने का मज़ा ही कुछ और होता है। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे मुख्या तरीके जिनसे आप Hotstar Par Free Me IPL Dekh सकते हैं।

  1. Tata Play
  2. Jio
  3. Airtel
  4. Vi

1. Tata Play

Tata Play se IPL Free Me Kaise Dekhe

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि अगर आप एक Tata Play यूजर हैं तो आप आईपीएल का मज़ा फ्री में ले सकते हैं। Tata Play अपने सभी उपभोक्ताओं को फ्री में आईपीएल देखने का मौका प्रदान करता है। Tata Play Mobile App का इस्तेमाल करके आसानी से कहीं भी आईपीएल देखा जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से Tata Play मोबाइल एप को इंस्टॉल करना होगा और अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।

इसके बाद आप आसानी से फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हैं। इस ट्रिक का इस्तेमाल सिर्फ वही लोग कर सकते है जिनके घर मे Tata Play का set up box लगा हुआ हो और उसमें Star Sports चैनल ( जिसमें IPL आता है ) चालू हो, मोबाइल में हॉटस्टार ऐप इनस्टॉल हो। Tata Play अपने ऐप से रजिस्टर्ड यूजर को हॉटस्टार पर रेफेर कर देता है। जहाँ पर आप फ्री में IPL देख सकते हैं।

2. Jio

jio cicket plan

पहले जिओ अपने सभी यूजर को फ्री में आईपीएल देखने का मौका देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है बढ़ती हुई डिमांड के कारण जिओ ने बहुत से परिवर्तन किये हैं। अब आपको जिओ की सिम से फ्री में Hotstar का सब्सक्रिप्शन नही मिलेगा। अगर अब आपको जिओ की मदद से फ्री में हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन चाहिए है तो जिओ ने अपने यूजर को Disney Plus Hotstar VIP Subscription देने के लिए कुछ रिचार्ज प्लान लांच किये हैं।

अगर आप हॉटस्टार पर फ्री में मैच देखना चाहते हैं तो आपको जिओ के मुख्य रिचार्ज कराने पड़ेगे जिससे आप फ्री में Disney Plus Hotstar VIP Subscription प् सकते हैं। आप Disney Plus Hotstar VIP Subscription एक साल के लिए मुफ्त में पा सकते है और Hotstar Par Free Me IPL Dekh सकते हैं।

3. Airtel

AIRTEL HOTSTAR PLAN

ठीक जिओ की तरह Airtel भी फ्री में हॉटस्टार से आईपीएल देखने का मौका देता है। एयरटेल ने भी अपने कुछ रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें वह फ्री में हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन देता है। अगर आप Airtel के कुछ चुनिन्दा प्लान से रिचार्ज करवाते हैं तो आपको Airtel की तरफ से Disney Plus Hotstar VIP Subscription एक साल के लिए बिलकुल फ्री में मिल जायेगा।

Airtel के प्लान जिओ की तुलना में थोड़े से महंगे जरूर हैं लेकिन आपको इसमें अच्छे नेटवर्क के साथ बेहतरीन क्वालिटी भी देखने को मिलेगी, Airtel की खास बात यह है कि एयरटेल अपने यूजर को न सिर्फ हॉटस्टार बल्कि अमेजॉन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री में देता है।

4. Vi

VI Hostar Offer

Vi अपने सभी सभी यूजर्स को फ्री में हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन लेने का मौका देता है, अगर आप का सवाल है कि हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री में कैसे लें तो हम आपको बता दें कि अगर आपके पास Vi का सिम कार्ड है तो यह चीज आप आसानी से कर सकते हैं। अगर आप Vi के कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान एक्टिव कराते हैं तो आपको फ्री में हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।

Hotstar Subscription Plan:

बहुत से लोगों का सवाल होता है की हॉटस्टार पर लाइव मैच कैसे देखे? तो हम आपको बता दें की हॉटस्टार की प्रीमियम सर्विस का आनंद उठाने के लिए आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। देखा जाए तो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन कुछ खास महंगा नहीं है, अगर आप थोड़ी चालाकी दिखाए तो आप फ्री में हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन केवल एक रिचार्ज करा कर ही पा सकते हैं।

अगर आपको Disney Plus Hotstar VIP Subscription चाहिए है तो हॉटस्टार के प्लान कुछ इस प्रकार हैं-

HotStar Premium Plan- 299₹/Monthly oR 1499₹/Yearly
  1. Latest American Shows: Uncut & ad-free.
  2. Latest episodes of Indian TV Shows at 6 AM Everyday.
  3. Hollywood Blockbusters: Uncut & ad-free.
  4. New Indian Movie Premieres.
  5. Live Sports: Including Cricket, Premier League & Formula 1.
HotStar Super Plan- 899₹/Year
  1. Live Sports: Including Cricket, Premier League & Formula 1
  2. Latest episodes of Indian TV Shows at 6 AM Everyday
  3. New Indian Movie Premieres
  4. Exclusive Hotstar Specials
  5. Avengers: Endgame in Hindi, Tamil & Telugu. No access to English

अगर अब भी आप का सवाल है कि Hotstar Par Free Me IPL Kaise Dekhe , आईपीएल फ्री में कैसे देखें, हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखें या हॉटस्टार फ्री मैच देखने वाला तो आप निचे कमेंट करके हमसे अपना सवाल पूछ सकते हैं। हम हमेशा से ही आपके सवालों का जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयास करते हैं।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो, हम आपसे यह निवेदन करते हैं कि इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह जानकारी अन्य लोग भी पढ़ सकें।

यह भी पढ़े: