Cool Guys YouTube Channel बनाकर दिखा रहे अपना टैलेंट

दोस्तों पहले के समय में दुनिया के बहुत से लोग अपना टैलेंट दिखाना चाहते थे लेकिन तब सही प्लेटफॉर्म न होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाता था लेकिन अब जब से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हुई है तब से कोई भी अपना टैलेंट इंटरनेट पर दिखा सकता है। कुछ ऐसा ही कर रहे हैं इटावा के रहने वाले अखिल जो Cool Guys YouTube Channel बनाकर अपना टैलेंट दिखा रहे है। Akhil अकेले नहीं बल्कि, उनके साथ उनके मित्र भी Cool Guys YouTube Channel पर साथ में मिलकर एंटरटेनमेंट वीडियो बनाते हैं।

अखिल पहले भी इंटरटेनमेंट वीडियो बनाते थे, अखिल को एंटरटेनमेंट वीडियोस बनाना काफी ज्यादा पसंद है और यह उनकी हॉबी भी है इसलिए उन्होंने अपनी हॉबी को अपना पैशन बनाया और उस पर काम किया। अब धीरे-धीरे उनका चैनल ग्रो कर रहा है और बहुत सारे नए लोगों उनसे जुड़ते जा रहे हैं।

देखा जाए तो Cool Guys YouTube Channel पर काम करने वाले सभी लोग 2017 से यूट्यूब पर काम कर रहे हैं, इससे पहले उन्होंने अलग-अलग यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर वीडियोस डाली थी, लेकिन तब सफलता न मिलने के कारण उनके पुराने 2 चैनल डिलीट कर दिए गए थे लेकिन फिर दोबारा से उन्होंने अपनी हॉबी को पकड़ा और कई सारे सुधार करके दोबारा से मेहनत शुरू कर दी थी। देखा जाए तो उनकी मेहनत रंग भी लाई और धीरे-धीरे अब उनका चैनल ग्रो कर रहा है।

Cool Guys YouTube Channel

COOL GUYS YOUTUBE CHANNEL

Cool Guys YouTube Channel एक कॉमेडी और एंटरटेनमेंट चैनल है जहां पर आप ट्रीटमेंट से जुड़ी Videos देख सकते हैं। Cool Guys YouTube Channel पर यूट्यूब के ऐड भी आते हैं जिससे इस चैनल पर earning भी ठीक-ठाक हो जाती है। चैनल की सभी वीडियोस को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ही शूट किया जाता है क्योंकि इस चैनल पर काम करने वाले सभी लोग इटावा के ही हैं।

Cool Guys YouTube Channel की कैसे हुई शुरुआत

इस यूट्यूब चैनल की शुरुआत अखिल के पुराने दो चैनल डिलीट होने के बाद हुई, सभी मित्रों ने इस चैनल का नाम सोच समझकर रखा है। चैनल की शुरुआत May 10, 2017 को हुई थी, तब ज्यादा एक्सपीरियंस ना होने के कारण खराब क्वालिटी की वीडियोस डाली जाती थी लेकिन सभी लोगों ने कई सारी चीजों को सीखा और उसके बाद अपनी खामियों को दूर करके ये लोग पहले से बेहतर Videos बनाते हैं।

कहाँ पर बनाते हैं वीडियो

अगर आपके मन में यह सवाल है कि इस चैनल की वीडियोस कहां पर सूट की जाती है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ही रहकर यह लोग अपनी वीडियोस को शूट करते हैं। वीडियो की स्क्रिप्ट के हिसाब से वीडियो की लोकेशन डिसाइड की जाती है जिसके बाद कुछ ही दिनों के भीतर वीडियो को सूट कर लिया जाता है। इसके बाद बात आती है एडिटिंग की तो एडिटिंग में 2 या 3 दिन लग जाते हैं जिसके बाद वीडियो को यूट्यूब पर पब्लिश कर दिया जाता है।

Cool Guys YouTube Channel पर कितने लोग वीडियो बनाते हैं

इस YouTube Channel पर 6 लोग साथ मिलकर वीडियो बनाते हैं, सभी लोग मित्र हैं और एक दूसरे को लम्बे समय से जानते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि कुछ लोग कैमरे के सामने आते हैं। वहीं, चैनल का मैनेजमेंट, कैमरा और एडिटिंग जैसे काम अन्य लोगों के हैं। अगर आप इस चैनल पर वीडियो बनाने वाले किसी भी व्यक्ति से कांटेक्ट करना चाहे तो नीचे उनकी इंस्टाग्राम ID दी हुई है जहां से आप आसानी से उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं:-

  1. Akhil
  2. Naveen
  3. Prince
  4. Manish
  5. Hritik
  6. OmJi
  7. Rishabh

Cool Guys YouTube Channel Earning

इस चैनल की Earning अभी के समय कुछ खास नहीं होती, जो भी Earning होती है वह यूट्यूब के द्वारा ही होती है और समय के साथ साथ  बढ़ रही है। आगे के समय में अगर स्पॉन्सरशिप मिलती है तो आपको वीडियो में ही पता चल जाएगा लेकिन अभी तक कोई भी स्पोंसरशिप  नहीं मिली है और जो भी Earning होती है वह यूट्यूब के ads द्वारा ही होती है।

Cool Guys YouTube Channel का आगे क्या होगा

Cool Guys YouTube Channel धीरे-धीरे ग्रो कर रहा है और अखिल की माने तो वह इस चैनल पर आगे काफी सुधार करके वीडियोस डालना चाहते हैं जिससे लोगों का मनोरंजन किया जा सके। आगे आपको इस चैनल पर बहुत ही अच्छी क्वालिटी की वीडियो देखने को मिलेगी। अगर आप इस चैनल की वीडियो यूट्यूब पर देखना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें। 

Read More:-