Bengal Election 2021: अमित शाह ने बंगाल को दिखाए बड़े-बड़े सपने, क्या जीत पाएंगे चुनाव

Bengal Election 2021: देश में चुनावी मौसम चल रहा है, सभी नेता एक दूसरे पर चुनाव जीतने के लिए बयान बाज़ी कर रहे हैं। वही पूरे देश की सत्ता संभाले हुए भारतीय जनता पार्टी भी बंगाल चुनाव में पीछे नहीं हट रही है। भारतीय जनता पार्टी भी हर बार की तरह इस बार भी बड़े-बड़े वादे कर रही है और बंगाल की जनता को अपनी बड़ी-बड़ी बातों से खुश करना चाहती है।

इस बार Bengal Election 2021 भारतीय जनता पार्टी के लिए करो या मरो का है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी, इसमें अपना पूरा जोर लगा चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी के कई नेता तोड़कर अपने पाले में शामिल कर लिए हैं, उन्होंने इसके लिए क्या तरकीब अपनाई यह तो कोई नहीं जानता लेकिन सभी को बेसब्री से चुनाव के नतीजों का इंतजार तो होगा ही, बाकी सभी को भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी के बीच में दिलचस्प लड़ाई देखने में बेहद मजा आ रहा होगा।

जो पार्टी जिंदगी में कभी बंगाल के दर्शन करने के लिए नहीं आई, वह अचानक से केवल चुनाव जीतने के लिए बंगाल में अब बड़े-बड़े वादे करने लगी है। बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेता वन मैन आर्मी यानी ममता बनर्जी से सीधी टक्कर लेने जा रहे हैं।

Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव घोषणापत्र

भारतीय जनता पार्टी ने यह चुनाव जीतने के लिए पूरे देश से अपने नेता बंगाल में उतार दिए हैं। वही, टीएमसी ने इस चुनाव में कुछ खास जोर नहीं लगाया है क्योंकि टीएमसी के पास वन मैन आर्मी के नाम से मशहूर “ममता बनर्जी” है। जो भारतीय जनता पार्टी को बंगाल में अकेले ही चारों खाने चित करने का दम रखती है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी के पास भी नरेंद्र मोदी हैं, जो कहीं का भी तख्तापलट कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी भारतीय जनता पार्टी को कई चुनाव जीता चुकी है। देखना दिलचस्प होगा कि यह क्या यह जोड़ी Bengal Election 2021 में दीदी का किला फतह कर पाएगी या नहीं। Bengal Election 2021 के लिए बीजेपी ने खास तैयारियां की हैं और अपना चुनावी पिटारा एक बार फिर से खोल दिया है।

इस समय देश के गृह मंत्री पद पर मौजूद अमित शाह ने बड़ी-बड़ी बातें करते हुए बीजेपी का घोषणा पत्र लागू किया। अमित शाह पहले भी कई राज्यों के चुनावों में बड़ी-बड़ी बातें करते हुए घोषणापत्र जारी कर चुके हैं। अमित शाह ने कहा कि घोषणापत्र सोनार बांग्ला को मू्र्त रुप देने का संकल्प है। जनता की अपेक्षा के अनुरुप संकल्प पत्र बनाया गया है।

आइए जानते हैं कि बीजेपी और टीएमसी के चुनावी घोषणापत्र में क्या फर्क है। आगे बढ़ने से पहले आपको यह बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र तब जारी किया जब टीएमसी अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी थी।

बीजेपी अन्नपूर्णा कैंटीन

बीजेपी ने Bengal Election 2021 को देखते हुए अपना चुनावी पिटारा खोल दिया है। एक ओर जहां ममता बनर्जी अपनी 10 साल की उपलब्धियां गिना रही है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता बंगाल को खुश करने में लगे हुए हैं। ममता मां कैटीन चला रही हैं तो भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी को देखते हुए अन्नपूर्णा कैंटीन चलाएगी।

विधवा पेंशन

एक ओर जहां ममता बनर्जी ने Bengal Election 2021 में बंगाल की जनता को विधवा पेंशन योजना के तहत ₹1000 देने का वादा किया। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी को देखते हुए विधवा पेंशन योजना के तहत ₹3000 देने का वादा किया। इस योजना के तहत भारतीय जनता पार्टी बंगाल की महिलाओं को खुश करना चाहती है ताकि उनका वोट पा सके।

बीजेपी के 10 हजार रुपए

बंगाल में भारी मात्रा में छोटे किसान खेती करते हैं जिनके लिए टीएमसी एक बेहतरीन योजना निकाल कर लाई है। इस योजना के तहत टीएमसी ने छोटे किसानों को प्रति एकड़ 10 हज़ार रुपये सालाना रकम देने का ऐलान किया है। बीजेपी ने भी किसानों को 10 हजार रुपए देने की बात कह दी है।

ओबीसी, दलित और आदिवासी को 12 हज़ार रुपये

ममता ने ओबीसी, दलित और आदिवासी परिवार को साल के 12 हज़ार रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है। बीजेपी ने भी दलित और पिछड़े वर्ग की छात्राओं को 3 से 5 हजार तक आर्थिक मदद देने की घोषणा कर दी है।

छात्राओं की पढ़ाई फ्री

बीजेपी ममता को घेरने के लिए किसी भी मोर्चे पर कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ममता कह रही हैं कि छात्रों को क्रेडिट कार्ड देंगी, वहीं बीजेपी कह रही है कि छात्राओं की पढ़ाई फ्री होगी।

सोनार बांग्ला फंड

ममता बनर्जी बंगाल की जनता को पूरा भरोसा दिलाना चाहती हैं कि वह बंगाल के लिए सबसे अच्छी मुख्यमंत्री हैं इसलिए उन्होंने बंगाल की जनता से 25 लाख घर बनाने और हर घर-साफ पानी का वादा किया है। बीजेपी ने भी ममता के इस ऐलान को देखते हुए 11 हजार करोड़ का सोनार बांग्ला फंड बनाने का ऐलान किया है।

देखा जाए तो Bengal Election 2021 भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीय जनता पार्टी ने बहुत सारे पैसे खर्च करके बंगाल में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। ममता बनर्जी को हराने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है, फिर चाहे बात धर्म की हो, जाति की हो या फिर विकास के चुनावी वादों की। अब देखना ये होगा कि राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील और सक्रिय बंगाल की जनता भारतीय जनता पार्टी के चुनावी पिटारे पर कितना भरोसा करती है।
यह भी पढ़े-

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.