अगर आप जानना चाहते हैं कि Facebook Ka Malik Kaun Hai तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। यहां हम आपको facebook से सम्भंदित सारी जानकारी देंगे, जैसा की आप जानना चाहते है की फेसबुक का मालिक कौन है? इसके साथ-साथ हम आपको ये भी बताना चाहेंगे की social media पर ये platform indian है या foreigner है? यानी इस आर्टिकल में आप समझ जायेगे कि फेसबुक किस देश का ऐप है?
अगर हम आज के दौर को देखे तो Indians से लेकर Foreigners तक, हर कोई बस Social Media का दीवाना है। सोशल मीडिया की बढ़ी हुई लोकप्रियता के कारण लोग आपस में जुड़ सकते हैं। वैसे तो सोशल मीडिया के बहुत सारे फायदे और नुकसान है लेकिन एक तरह से देखा जाए तो अच्छे काम के लिए जो लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं उनके लिए यह बेहद फायदेमंद साबित होती है।
इस बात में कोई शक नहीं की हमें हर दिन, हर वक्त कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता रहता है, फिर चाहे वो पढ़ाई से सम्भदित हो या फिर किसी अन्य चीज से जुड़ा हुआ Social media के ज़रिये लोग एक दूसरे से घर बैठे जुड़ सकते है। Social media हमारी लाइफ का एक एहम हिस्सा बन चुका हैं।
अगर Facebook की बात करी जाये तो Social Media पर सबसे पहले फेसबुक का ही नाम सामने आता है, Facebook Social Media का King माना जाता है क्योकि यह सबसे पुराना और आसानी से इस्तेमाल करने वाला platform है। यही एक वजह है की इसके दुनियाभर में इतने सारे users है। 2020 तक, फेसबुक दुनिया भर में 2.6 बिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ विश्व स्तर पर सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
Table of Contents
Facebook Ka Malik Kaun Hai? – फेसबुक का मालिक कौन है?
आपको बता दे की Facebook के मालिक का नाम MARK ZUCKERBERG है। MARK ZUCKERBERG ने ही 4 february 2004 को फेसबुक बनाया था। वर्तमान में भी वह खुद अपनी company में CEO के तोर पर काम करना पसंद करते है। Mark Zuckerberg खुद अपनी कंपनी चलाना पसंद करते है।
Facebook इंटरनेट पर Google और Youtube के बाद तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा चलने वाली वेबसाइट है। Facebook को इस मुकाम तक पहुचाने के लिए Mark Zuckerberg ने दिन-रात अपनी पूरी लगन से बहुत मेहनत की है, इसी कारण से फेसबुक आज दुनिया में सबसे ज्यादा चलने वाली साइट में से एक है।
इतनी मेंहनत करने के बाद अब Mark Zuckerberg दुनिया में काफी बुलंदियां हासिल कर रहे है। शायद यही कारण है कि Mark Zuckerberg की गिनती अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है। अभी की Latest Update के हिसाब से Mark zuckerberg दुनिया के सबसे अमीरों में Top 10 की लिस्ट में से 6th नंबर पर आते है।
फेसबुक किस देश का ऐप है?
4 मई 1984 को न्यूयार्क में Mark Elliot Zuckerberg का जन्म हुआ था। मार्क जुकरबर्ग अमेरिका के नागरिक है और अमेरिका में ही पढ़ाई करके इन्होने फेसबुक बनाई है इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि फेसबुक अमेरिका की कंपनी है।
फेसबुक अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के अलावा अन्य सेवाएं देता है, इसमें फेसबुक मैसेंजर, फेसबुक वॉच और फेसबुक पोर्टल शामिल हैं। Facebook ने इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ओकुलस, गिफी और मैपिलरी का अधिग्रहण किया है और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि Jio प्लेटफॉर्म्स में इसकी 9.9% हिस्सेदारी है।
फरवरी 2014 में, Facebook ने घोषणा की कि वह मोबाइल मैसेजिंग कंपनी व्हाट्सएप को 19 बिलियन अमेरिकी डॉलर नकद और स्टॉक में खरीदेगा। व्हाट्सएप को खरीदने के बाद से Facebook इसकी प्राइवेसी पॉलिसी में लगातार बदलाव भी कर रहा है।
भारत में फेसबुक कब आया?
भारत में फेसबुक बेहद लोकप्रिय है। यहाँ पर लगभग हर इंसान फेसबुक पर है, इतना ही नहीं यहाँ पर फेसबुक के अन्य ऐप जैसे इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप भी बहुत इस्तेमाल किये जाते हैं। भारत में फेसबुक सितम्बर,2006 में आया था और तभी से इसने भारत में लोकप्रियता हासिल कर ली थी।
Facebook का हिंदी नाम क्या है?
Facebook को हिंदी में फेसबुक ही कहा जाता है। अभी तक इसके कोई और नाम को लेकर किसी भी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि फेसबुक ने स्लो इंटरनेट चलने वालों के लिए फेसबुक लाइट नामक ऐप बनाया है जो फेसबुक का ही हल्का ऐप है।
फेसबुक और फेसबुक लाइट के बीच क्या अंतर है?
फेसबुक का ऐप मोबाइल में बहुत ज्यादा बैटरी, CPU और मेमोरी का इस्तेमाल करता है इसी वजह से ये सस्ते या कम Ram वाले मोबाइल में सही से काम नहीं करता। इस समस्या से निजात पाने के लिए फेसबुक ने फेसबुक लाइट बनाया है।
फेसबुक लाइट को कम रैम और सीपीयू पावर का उपयोग करता है। इसलिए आप एक सस्ते और कम Ram वाले फोन पर भी फेसबुक का अच्छा अनुभव मिल सकता है। फेसबुक लाइट पुराने फोन पर भी काम करता है।
तो अब आप जान गए होंगे कि Facebook का मालिक कौन है फेसबुक किस देश की कंपनी है। बदलते समय के साथ-साथ फेसबुक अपडेट होती जा रही है। पिछले कुछ समय में फेसबुक में बहुत से बदलाव देखने को मिले है। लोगों की प्राइवेसी को लेकर भी फेसबुक सवालों के घेरे में रहता है।अगर
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हम आपसे निवेदन करते है कि इसको शेयर ज़रूर करें ताकि यह जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाई जा सके। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल है तो आप इस आर्टिकल में कमेन्ट जरूर करें।